अमृत महोत्सव में हर घर पर लगाएं तिरंगा: उच्च शिक्षा अधिकारी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अमृत महोत्सव में हर घर पर लगाएं तिरंगा: उच्च शिक्षा अधिकारी

 


संतकबीर नगर हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डा. अश्विनी कुमार मिश्रा ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। हर घर तिरंगा लगाया जाए। इसमें महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को सहभागी बनाया। पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण भी कराया जाना सुनिश्चित करें।

उच्च शिक्षा अधिकारी ने तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव भी दिया। शासन की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन व नैक मूल्यांकन की तैयारी के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुपालन के लिए दिशा निर्देश देते हुए कहा कि  11 अगस्त से 17 अगस्त स्वतंत्रता सप्ताह कार्यक्रम के संबंध में निर्देशित किया। नोडल अधिकारी राजकीय महिला महाविदयालय प्राचार्य धर्मेंद्र प्रताप शाही कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया। प्राचार्य डा. ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने महाविद्यालय की गई तैयारी के संबंध में अवगत कराया।

इस मौके परअपर उप जिलाधिकारी रमेश कुमार नेसिद्धार्थ विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डा. सच्चिदानंद चौबे, डा. कुमद त्रिपाठी प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय सहजनवा, डा. प्रताप विजय, डा. संजय गुप्ता, डा. विद्याधर मिश्रा सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी मौजूद रहे।




No comments