ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने किया तैयारी बैठक
.... 27 मई को संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर जी की 38 वीं पुण्यतिथि पर होगा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन - सौरभ
संतकबीरनगर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जनक /संस्थापक स्व.बाबू बालेश्वर जी के पुण्यतिथि कार्यक्रम के भव्य आयोजन को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन संत कबीर नगर इकाई की तैयारी बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी के निज निवास पर सम्पन्न हुआ।
बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा के साथ ही जिले और तहसील के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई । इस दौरान जिला अध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर जी की 38वीं पुण्यतिथि पर आगामी 27 मई को जिला मुख्यालय नेदुला चौराहा स्थित सम्राट होटल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है । जिसमें विशेष अतिथियों का आगमन हो रहा है। आयोजित कार्यक्रम के दौरान समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। श्री त्रिपाठी ने जनपद के समस्त पत्रकार बंधुओ सामाजिक कार्यकर्ताओं,सम्मानित अतिथियों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए अपील किया है। तैयारी बैठक के दौरान प्रमुख रूप से आफताब आलम, सत्यप्रकाश वर्मा,के के निर्भीक सुनील श्रीवास्तव,महबूब पठान, अश्विनी पाण्डेय, अकरम खान,शिवानंद वर्मा चंचल, टी एन यादव,रवि सिंह समेत अन्य पत्रकार साथी गण उपस्थित रहे।
Post a Comment