हेलीकाप्टर रोके रखने का अखिलेश यादव ने केंद्र पर लगाया आरोप
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार के ऊपर अपना हेलीकॉप्टर राजधानी दिल्ली में रोके रखने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया है कि उन्हें जनपद मुजफ्फरनगर में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने जाने से रोका जा रहा है।
शुक्रवार को मुजफ्फरनगर जनपद के दौरे पर पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिये आ रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए आरोप लगाया है कि मेरे हेलीकॉप्टर को अभी तक बिना किसी कारण बताएं राजधानी दिल्ली में रोक कर रखा गया है और मुझे मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है।
अपने ट्वीट में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि अभी भारतीय जनता पार्टी के एक शीर्ष नेता राजधानी दिल्ली की हवाई पट्टी पर उड़े हैं। उन्होंने कहा है कि स्वयं को हारती हुई देख रही भारतीय जनता पार्टी की ओर से अब यह हताशा भरी साजिश रची जा रही है। उन्होंने अपने हेलीकॉप्टर को राजधानी में अभी तक रोके रखने की बाबत कहा है कि जनता सब समझ रही है।
उधर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर राजधानी में रोके रखने की जानकारी मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरनगर में बने हेलीपैड पर हंगामा करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है।
Post a Comment