गाँव में सार्वजनिक रास्ते को गांव के दबंग ने किया कब्जा
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
बलरामपुर ग्रामीणों के सार्वजनिक रास्ते पर दबंगों ने कब्जा करते हुए आवागमन प्रभावित कर दिया है मामले की शिकायत जिलाधिकारी चेक करने के बाद एसडीएम उतरौला ने जांच शुरू कर दी है लेकिन दबंगों के कब्जे से सार्वजनिक रास्ता पर किए गए अतिक्रमण को अभी तक हटाया नहीं जा सका है मामला उतरौला तहसील के ग़ालिब पुर गांव से जुड़ा नल कूप गाटा संख्या 263/2/0_,11गांव के शीतला प्रसाद द्वारा उट रचना करके नल कूप की जमीन काराया अपने नाम अब गांव के ओमप्रकाश सिंह राकेश कुमार गरीबदास विद्यानंद ने जिलाधिकारी को 4 बिंदुओं का प्रार्थना पत्र देकर सार्वजनिक समस्त जमीन से दबंगों के अतिक्रमण को खाली कराने की लगाई गुहार उपजिलाधिकारी उतरौला द्वारा जांच करके अवैध अतिक्रमण हटाने का दिया आश्वासन व पीड़ितों का आरोप है कि गांव दबंग मिश्रीलाल का मकान पुरानी आबादी में बना हुआ है जिन्होंने गाटा संख्या 263 बंजर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करके सार्वजनिक मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है गाटा संख्या 263 गांव के बसने के समय से ही इसी रास्ते से लोग आते जाते रहे हैं ऐसे में इस रास्ते के अलावा ग्रामीणों को अन्य कोई रास्ता गांव से निकलने का नहीं है यही एकमात्र रास्ता है जिसे दबंग ने अपने सहयोगियों के साथ कब्जा कर लिया है इस रास्ते पर गांव का कोई ग्रामीण गुजरता है तो दबंग परिवार व सहयोगियों के साथ अमादा फौजदारी होते हैं ऐसे में ग्रामीण बहुत परेशान हैं 263 घाटा सार्वजनिक मार्ग सरकारी अभिलेखों में खड़ंजा के रूप में दर्ज है खसरे में रास्ता एवं अभिलेखों में गाटा संख्या 263 सार्वजनिक मार्ग के रूप में भी दर्ज है दबंग के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं गांव के ओमप्रकाश सिंह राकेश कुमार गरीबदास विद्यानंद ने जिलाधिकारी से मिलकर अपील किया है कि सार्वजनिक रास्ते से दबंग के कब्जे को हटवाया जाए ताकि ग्रामीणों को अपने कृषि कार्य के लिए परेशानी ना उठानी पड़े साथ ही साथ सार्वजनिक जमीन से अतिक्रमण को हटाया जाए पीड़ितों ने जिलाधिकारी से अपील किया है कि शासन से सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का अभियान चल रहा है ऐसे में इस गांव में बंजर की भूमि पर कब्जा करके ग्रामीणों का रास्ता प्रभावित करना कानूनन जुर्म है ऐसे दबंग के विरुद्ध विधिक कार्रवाई किया जाना जनहित में होगा कब्जे दारी के मामले को लेकर उतरौला एसडीएम मौके पर जाकर जांच शुरू किया है उन्होंने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है पैमाइश कराई जा रही है सरकारी जमीन होगी तो कब्जे दार के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी सार्वजनिक रास्ते को अवरुद्ध किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा l
Post a Comment