5 और 10 जत्थों में शुरू होगी यात्रा कैलाश मानसरोवर यात्रा पंजीकरण अंतिम तिथि 13 मई
लखनऊ कैलाश मानसरोवर सेवा समिति के अध्यक्ष के.के. सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कैलाश मानसरोवर यात्रा 30 जून से 25 अगस्त तक दो मार्गों- उत्तराखंड में लिपुलेख दर्रा और सिक्किम में नाथू ला के रास्ते होगी. यह तीर्थयात्रा हिंदुओं के साथ-साथ जैन और बौद्धों के लिए भी धार्मिक महत्व रखती है. इस वर्ष उत्तराखंड राज्य से लिपुलेख दर्रे और सिक्किम राज्य से नाथू ला दर्रे को पार करते हुए क्रमश: पांच जत्थों और 10 जत्थों (प्रत्येक में 50 श्रद्धालु) में तीर्थयात्री यात्रा करेंगे.
समिति के महासचिव आर.एस. भदौरिया ने बताया कि इस यात्रा में दो हफ़्ते से भी कम समय लगेगा जिसका कारण पावागढ़ से लिपुलेख तक सड़क मार्ग का निर्माण कराया जाना है. यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण kmy.gov.in ( के एम वाई.जी ओ वी.इन ) पर पंजीकरण कर सकते हैं. विभिन्न जानकारी तथा गाइडेंस के लिए आशुतोष अग्रवाल ( मो. 9454412050), आर.एस.भदौरिया ( मो. 9838753938) तथा एम.पी. पाठक (मो. 9451307249) से संपर्क कर सकते हैं.
मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 13 मई 2025 है. इन यात्रियों को पासपोर्ट, वीजा, विदेशी मुद्रा- डॉलर/ युवान, चिकित्सा प्रमाण पत्र, हाई एटीट्यूड पर जोखिम से बचाव के तरीके आदि के गाइडेंस के लिए समिति के पदाधिकारियों से शीघ्र संपर्क करें.
Post a Comment