सिद्धार्थ पाठक खजनी एसडीएम का प्रभार किये ग्रहण - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सिद्धार्थ पाठक खजनी एसडीएम का प्रभार किये ग्रहण

 


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश 2019 बैच के पीसीएस अधिकारी सिद्धार्थ पाठक खजनी एसडीएम का प्रभार किए ग्रहण श्री पाठक ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाएगा खजनी तहसील अंतर्गत  महत्वकांक्षी परियोजनाओं को जल्द से जल्द गुणवत्ता युक्त पूर्ण कराने का कार्य किया जाएगा जिससे परियोजना  का लाभ  सभी को मिल सके हमारे कार्यालय पर आने वाले हर फरियादियों की समस्याओं का समाधान बिना किसी भेदभाव के निस्तारण करने का कार्य किया जाएगा जिससे पीड़ित व्यक्ति हमारे कार्यालय से खुश होकर जाए। श्री पाठक आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया गांव निवासी वन क्षेत्राधिकारी स्वर्गीय विनोद पाठक के सुपुत्र सिद्धार्थ पाठक की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा आजमगढ़ से प्राप्त कर बीएचयू बनारस से आईआईटी कर पीसीएस की तैयारी में लग गए और 2019 में अपने स्वर्गीय पिता के उम्मीदों को साकार करते हुए गोरखपुर जनपद के खजनी तहसील के उपजिलाधिकारी का आज सोमवार को पदभार ग्रहण किये।


No comments