अतुल कुमार मिश्र दोबारा बनाए गए मुख्य विकास अधिकारी संत कबीर नगर
रिपोर्ट के के मिश्रा
संत कबीर नगर पूर्व में रह चुके जनपद में मुख्य विकास अधिकारी श्री अतुल कुमार मिश्र जो ग्राम विकास आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ में संबद्ध कर दिए गए थे उनका तबादला तत्काल प्रभाव से पुनः जनपद संत कबीर नगर के लिए पदभार ग्रहण करने के लिए दिए गए आवश्यक निर्देश साथ ही साथ पदभार ग्रहण करते हुए तत्काल ग्राम विकास आयुक्त कार्यालय लखनऊ सूचित करें,
बहुआयामी प्रतिभा के धनी मुख्य विकास अधिकारी अतुल कुमार मिश्र जिन का योगदान जनपद संत कबीर नगर में सराहनीय रहा जनपद के लोगों द्वारा श्री मिश्र के पुनः आगमन पर ढेरों सारी बधाइयां देते हुए कहां गया कि एक बार पुनः विकास भवन के सामने पार्क के अंदर जो पौधे या वृक्ष लगाए गए थे उनमें हरियाली लौट आएगी ,जिसे श्री मिश्र द्वारा पूरे पार्क को पौधा लगवा कर हरित कर दी गई थी,
Post a Comment