जल समितियों की सक्रियता से ही योजनाएं सफल होंगी- अनिल लगरखा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जल समितियों की सक्रियता से ही योजनाएं सफल होंगी- अनिल लगरखा

 


दतिया, मध्य प्रदेश जल समितियों की सक्रियता से ही जिले में संचालित जल जीवन मिशन की योजनाएं सफल होंगी, इनकी भूमिका के बिना निरंतरता, शुल्क बसूली व बेहतर क्रियान्वयन संभव नहीं। उक्त विचार अनिल लगरखा कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग दतिया ने ग्राम स्तरीय सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन सत्र में व्यक्त किए। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन स्कॉलर आरती पाठक, अजय सविता जिला समन्वयक उपस्थित रहे। सुश्री आरती पाठक ने पानी गुणवत्ता की जांच एफटीके द्वारा बताई। 

जल जीवन मिशन के निर्देशन व सहयोग से जेपीएस फाउण्ड़ेशन (केआरसी) द्वारा आयोजित कार्यशाला में ग्राम पेयजल, स्वच्छता समिति एवं पानी समिति के सदस्यों सहित सरपंचों आदि ने भाग लिया। सरपंच, सचिव व समिति सदस्यों ने अपने अपने अनुभव प्रस्तुत किए आयोजित प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक रामजीशरण राय ने प्रभावी व सफल संचालन करते हुए जल जीवन मिशन के उद्देश्य व योजना में समुदाय की सहभागिता, ग्रामसभा की शक्तियां व ग्राम पंचायत के कार्य दायित्व पर प्रस्तुतिकरण किया। स्वागत भाषण मुख्य प्रशिक्षक प्रशिक्षक विष्णु मिश्रा ने प्रस्तुत किया। 

इस अवसर पर जेपीएस फाउण्ड़ेशन के सीईओ केबी सिंह, मुख्य प्रशिक्षक रामजीशरण राय दतिया, विष्णु मिश्रा चित्रकूट, बहादुर सिंह राजपूत, मेन्टर ब्रजेन्द्र सिंह कुशवाहा, सुमित उपाध्याय, हर्ष श्रीवास्तव, पीयूष राय आदि उपस्थित थे। 


प्रशिक्षण के समापन पर मुख्य अतिथि अनिल लगरखा के कर कमलों द्वारा सम्मिलित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व सन्दर्भ सामग्री किट वितरित की।  उपस्थित अतिथियों व प्रतिभागियों के आभार जेपीएस फाउंडेशन के संदीप वर्मा ने आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी मास्टर ट्रेनर/ वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रामजीशरण राय ने दी।


No comments