थाना कलवारी पुलिस द्वारा सौहार्द बनाए रखने के लिए थाना क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर किया गया पैदल गश्त - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

थाना कलवारी पुलिस द्वारा सौहार्द बनाए रखने के लिए थाना क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर किया गया पैदल गश्त


 बस्ती पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय सिंह चौहानके कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष  कलवारी प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कलवारी के  कुसौरा बाजार व गायघाट में संवेदनशील स्थानों पर थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ  पैदल गश्त किया तथा ड्रोन कैमरे से निगरानी भी किया गया। इस दौरान जनता से संवाद स्थापित कर उच्चाधिकारीगण द्वारा दिए गए आदेशों निर्देशों से अवगत कराया गया तथा यह भी हिदायत किया गया कि यदि कोई  शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध कठोरतम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।थाना क्षेत्र के सभी व्यक्तियों से किसी भी तरह का अफवाह से बचने और शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई । इस दौरान क्षेत्राधिकारी कलवारी श्री विनय सिंह चौहान , थानाध्यक्ष कलवारी प्रदीप कुमार सिंह , si संजय कुमार ,  si प्रताप नारायण मिश्रा, का0 धर्मेंद्र कुमार , का0 कर्मचंद , का0 सनोज यादव आदि मौजूद रहे ।

No comments