व्यापारियों की कोपरगंज के लोकल ट्रांसपोर्ट सर्विस यूनियन कार्यालय में हुई बैठक - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

व्यापारियों की कोपरगंज के लोकल ट्रांसपोर्ट सर्विस यूनियन कार्यालय में हुई बैठक


 कानपुर,व्यापार मंडल ,लोकल ट्रक एसो, के पदाधिकारियों व सीमेंट फर्टीलाइजर ,नमक आदि के व्यापारियों की कोपरगंज के यूनियन कार्यालय में हुई बैठक में व्यापारियों व ट्रांस्पोटरो ने बताया कि सीमेंट ,नमक ,फर्टीलाइजर ,सोडा व गेहूं आदि की रैक का पूरा माल न उठने से रेलवे के डैमरेज व वारफेज शुल्क लगने से तीन लाख रु प्रति दिन नुकसान हो रहा है,तय हुआ कि डी सी पी यातायात व पुलिस आयुक्त को समस्या से अवगत कराकर 100 पास उपलब्ध करवाने को कहा जाएगा!भारतीय उद्योग व्यापार मंडल,लोकल ट्रक एसो के पदाधिकारियों व सीमेंट फर्टीलाइजर ,नमक आदि के व्यापारियों की कोपरगंज के लोकल ट्रांसपोर्ट सर्विस यूनियन कार्यालय में हुई बैठक में व्यापारियों व ट्रांसपोर्टरों ने बताया कि सीमेंट ,नमक ,फर्टीलाइजर ,सोडा व गेहूं आदि की रैक का पूरा माल न उठने से रेलवे के डैमरेज व वारफेज शुल्क लगने से तीन लाख रु प्रति दिन नुकसान हो रहा है।भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने बताया कि पहले सी पी सी रेलवे गोदाम में ट्राफिक पुलिस से जारी ट्रकों के 600 पास से माल की अनलोडिंग लोडिंग हो रही थी जिसमे से ट्रांसपोर्टरों ने स्वयं घटाकर 300 पास की लिस्ट दी थी जिसमे केवल 200 पास बनाये गए जिस वजह से पहले प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे व दोपहर 2 से 5 बजे तक 5 घण्टे मे  500 ट्रक निकल रहे थे जो अब 200 पास बनने से केवल 250 ट्रक निकल पा रहे है जिस वजह गोदाम में माल बच जाने की वजह से सीमेंट,फर्टीलाइजर, नमक ,सोडा आदि के व्यापारियों को प्रत्येक दिन लगभग तीन रैक आने पर आधा माल  नही उठ पा रहा है और प्रत्येक एक घण्टे में एक रैक में बचे आधे माल पर  लगभग 3700 रुपये व तीनो रैक में 24 घण्टे में प्रत्येक दिन लगभग तीन लाख रुपये नुकसान हो रहा है इसलिए बचे 100 पास भी जारी हो तभी स्थितियां सामान्य हो सकती है।

 लोकल ट्रक सर्विस यूनियन के महामंत्री अब्दुल वाहिद व उपाध्यक्ष विनोद त्रिपाठी ने बताया कि सी पी सी रेलवे गोदाम कोपरगंज में मज़दूरों को पूरा काम नही मिल रहा है इसलिए मजदूर भी रेलवे गोदाम छोड़ने को कह रहे है अगर मजदूर चले गए तो काम ठप्प हो जाएगा और रेलवे गोदाम बन्द होने की स्थिति में आ जायेगा और निश्चित रूप से महंगाई भी बढ़ेगी।

   तय हुआ कि डी सी पी यातायात व पुलिस आयुक्त को समस्या से अवगत कराकर पहले से दी गई लिस्ट के  100 पास उपलब्ध करवाने को कहा जाएगा।बैठक में प्रमुख रूप से सोडा के व्यापारी प्रदीप भरतिया,नमक के टिल्लू कानोडिया,ट्रांस्पोटर किशनलाल वर्मा व सरदार परमजीत सिंह,सीमेंट से इश्तियाक अहमद ,सुरेंद्र जायसवाल ,सुरेश कुमार यादव ,परवेज़ अहमद ,रिजवान मलिक आदि कई ट्रक मालिक भी थे।


No comments