मंडी समिति कार्यालय व फल मंडी का किया जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर साफ सफाई का दिया निर्देश - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मंडी समिति कार्यालय व फल मंडी का किया जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर साफ सफाई का दिया निर्देश

 सेराज अहमद कुरैशी 



गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।कृषि उत्पादन मण्डी परिषद मण्डी समिति कार्यालय  फल मण्डी स्थल का जिलाधिकारी  विजय किरन आनंद ने निरीक्षण किया जिसमें डी डी ए मण्डी परिषद डी डी ए निर्माण के साथ डी डी इलेक्ट्रानिक मण्डी सचिव अपनी पुरी टीम के साथ मौजूद रहे चैम्बर आफँ कामसॅ  अघ्यक्ष संजय सिंघानिया संस्था के लोगों के साथ बुके देकर जिला अधिकारी  का स्वागत किया सिंघानिया ने मण्डी स्थल की समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की जिसमें मुख्य रूप से बिजली की अवर लोडिंग के कारण बार बार टिपीग से बिजली के कारण व्यापार प्रभावित हो रहा है बिजली विभाग एक और टासफरमा लगाने पर समस्या से निजात मिलनें की बात कर रहा परन्तु कारवाही शुन्य है जिला अधिकारी महोदय ने तत्काल सम्बन्धित विभाग के उच्च अधिकारी को समस्या से निजात दिलाने के निदेश दिये वही माननीय मुख्यमंत्री जी के निदेशों से मण्डी स्थल की सडकों एवं नाली का निर्माण करा दिया गया है परन्तु नगर निगम को बरसात के समय मन्दिर के नाला निर्माण ना होने के कारण नाली का पानी वापस रिटन आने के कारण व्यापारियों की दुकानों मे नाली का पानी घुस जाता है जिससे व्यापारियों का काफी नुकसान हुआ है जिससे शीघ्र अती शीघ्र बनवाना बहुत ही महत्वपूर्ण है जिसपर नगर निगम के सम्बधित अघिकारी को निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत कर शीघ्र समाधान का निदेश दिया वही पुलिस की रात्रि गस्त मण्डी स्थल में बठाने की मांग की गयी सम्बन्धित अधिकारी को रात्रि गस्त के लिए निदेश जिला अधिकारी  ने दिया सिंघानिया ने मण्डी स्थल के  मुख्य मार्ग से लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए वनवे व्यवस्था लागू करने की मांग  जिस पर एसपी ट्रैफिक  एव पुलिस चौकी प्रभारी फलमन्डी को जाम की समस्या से निजात दिलाने का निदेश जिला अधिकारी महोदय ने दिया सब्जी मण्डी के अघ्यक्ष संजय शुक्ला ने मण्डी स्थल में जगह के कारण सब्जी का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है जिसके लिए मण्डी स्थल बड़ी जगह टासफर की जाएं जिसपर शीघ्र कारवाही का आश्वासन दिया वही संजय  शुक्ला ने मच्छर से निजात दिलाने की मांग की जिसपर नगर निगम को आज से छिड़काव करने के निर्देश जिला अधिकारी ने दिया  निरीक्षण के दौरान चेम्बर आफँ कामसॅ के अघ्यक्ष संजय सिंघानिया आनंद गुप्ता पवन सिधानिया मनोज गोयल संजय शुक्ला सहित काफी लोग मौजूद रहे।


No comments