नेत्र शिविर लगाकर किया मरीजों का उपचार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नेत्र शिविर लगाकर किया मरीजों का उपचार


 कानपुर,जिला अंधता निवारण समिति के द्वारा आयोजित पद्म सम्मान से सम्मानित बाबु हनुमान प्रसाद पोद्दार  के स्मति दिवस पर आयोजित जच्चा-बच्चा नगरनिगम मेसे अस्पताल ग्वालटोली में कनिका हासपीटल हषनगर में नेत्र सर्जन डॉ शरद बाजपेई के कुशल निर्देशन में नेत्र चिकित्सक डॉ एस, के पाण्डेय, डा,डी,एन, पाण्डेय के द्वारा ३४मरीजो के आंखों में मोतियाबिंद की शिकायतों मिली ,६परवाल,३नाखृना, ५९मरीजो के आंखों में पानी,जलन, धुंधला दिखाई देने कि शिकायत मिली। नेत्र सर्जन डॉ शरद बाजपेई ने फी मोतियाबिंद के ऑपरेशन कर लेन्स चश्मा दवा देकर १७माच को पुनः अस्पताल में डॉक्टरों को दिखाने के लिए बुलाया नेत्र शिविर संयोजक रमेश  सिहवानी ने बताया कि१४,१५,१६,१७माच को जच्चा-बच्चा नगरनिगम मेसे अस्पताल ग्वालटोली थाने के पीछे ,२फोटो आधार कार्ड की फोटो कॉपी कोविड-19 की रिपोर्ट किसी भी सरकारी अस्पताल से करवा कर संपर्क करें!

शिविर में ‌मुख्यरूप से  संदीप दीक्षित, राजकिशोर राजा,अश्रि्वनी सुदर्शन, छेदीलाल सुदर्शन, रमेश सिहवानी गोपाल सक्सेना आशीष जैन प्रियंका सिंह, संदीप बाल्मीकि रामायण प्रसाद शर्मा,आदि थे।


No comments