समाजवादी युवा सिख मोर्चा ने जलाया अभिजीत सांगा का पुतला
कानपुर, सिख समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले बिठूर के दल बदलू विधायक अभिजीत का समाजवादी युवा सिख मोर्चा के कंवलजीत सिंह मानू ने पुतला फूंका विधायक ने अपने टि्वटर अकाउंट में भड़काऊ, समाज विरोधी, भाषा का प्रयोग किया था।इंदिरा गांधी नहीं नरेंद्र मोदी है इतिहास लिखने वाले और पढ़ने वाले नहीं मिलेंगे।सांगा तुमको बता दू कि आज तक दुनिया में ऐसा कोई लाल पैदा नहीं हुआ है जो सिखों के इतिहास को मिटा सकें मुगल शासन रहा हो,अंग्रेज शासन या उसके बाद किसान आंदोलन सिख कभी भी किसी के आगे झुका नहीं धर्म और देश की रक्षा के लिए अपनी कुर्बानी देने के लिए तैयार रहते हैं| इतिहास गवाह है कि देश की आजादी में सबसे ज्यादा कुर्बानियां सिखों ने दी ।800 से ज्यादा किसान आंदोलन में शहीद हुए हैं, ऐसी भड़काऊ बातें करके देश का एकता व अखंडता बिगाड़ने की साजिश मत करो । मुख्यमंत्री से भी अपील हैँ ऐसे विधायक को तुरंत पार्टी से बर्खास्त कर देना चाहिए रूप से गुरु सिंह सभा के हरविंदर सिंह लॉर्ड मनजीत सिंह म हरजिंदर सिंह करमजीत सिंह गांधी इंदर सिंह चावला आदि आदि लोग उपस्थित रहे!
Post a Comment