केयर डिटर्जेंटस प्रा. लि. की वार्षिक डीलर्स बैठक , रंगारंग कार्यक्रम - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

केयर डिटर्जेंटस प्रा. लि. की वार्षिक डीलर्स बैठक , रंगारंग कार्यक्रम


कानपुर,  केयर डिटर्जेटस प्रा. लि. की एनिवलमल कॉन्फ्रेंस 8 जनवरी 2022 को लाजपत भवन, मोतीझील, कानपुर में होनी है जिसमें कि कम्पनी की तरफ से यू. पी. उत्तरान्चल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात एवं अन्य राज्यों से वितरक बन्धुओं को आमंत्रित किया गया है इस अवसर पर वितरक बन्धुओं के साथ पूरे वर्ष की व्यापारिक गतिविधियों के विषय पर परिचर्चा होगी तथा आज के मौजूदा समय में उपभोक्तओं के लिये उचित मूल्य पर डिटर्जेंट पाउडर, केक व नहाने के साबुन की उपलब्धता एवं उसकी गुणवत्ता के सम्बन्ध में कम्पनी द्वारा विस्तृत जानकारी दी जायेगी तथा वितरक बन्धुओं को विषेश रूप से विभिन्न पुरस्कारों से सन्मानित किया जायेगा साथ ही देश में COVID से होने वाली समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा होगी। उनके मनोरंजन हेतु आर्केस्ट्रा ग्रुप द्वारा डांस एवं हास्य व्यंग का आकर्षक प्रोग्राम प्रस्तुत किया जायेगा!

No comments