चुनाव लड़ने से पहले ही मना रहे सत्ता जाने का शोक अनिल - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

चुनाव लड़ने से पहले ही मना रहे सत्ता जाने का शोक अनिल

 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के केकेसी स्थित समाजवादी पार्टी कैंप कार्यालय पर सपा नेता अनिल यादव से प्रमोद सिंह ने मुलाकात करके आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की और रणनीति  बनाई। प्रमोद सिंह अपने सहयोगियों के साथ सपा नेता अनिल यादव का माला फूल पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। 

अनिल यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग अभी से आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर हार मान चुके हैं और भाजपाई उत्तर प्रदेश में सत्ता खोने का शोक अभी से मना रहे हैं उन्हें मालूम हो चला है की आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा सरकार का तख्तापलट करते हुए प्रदेश में समाजवादी सरकार स्थापित करने जा रही है।  लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए मौके पर उपस्थित आजम अली ने भी अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के 5 साल बर्बाद हो गए भाजपा सरकार ने पिछले 5 सालों में जनहित में कोई कार्य नहीं किया उनकी अपनी कोई योजना नहीं है इनका इनका एक भी कार्य धरातल पर नहीं दिखाई दे सकता। वही मौके पर मौजूद उन्नाव से आए सुनील सिंह शिवा ने भी समाजवादी पार्टी की नीतियों को लेकर चर्चा की उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में प्रदेश में आवागमन की व्यवस्था को लेकर आमूल चूल परिवर्तन किया गया था सड़कों का निर्माण, गड्ढा मुक्त मार्ग, पुलों का निर्माण, आगरा एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, साथ ही विद्युत व्यवस्था को लेकर कई विद्युत उत्पादन इकाइयों का लोकार्पण व शिलान्यास, फिल्म सिटी प्रोजेक्ट, मजदूरों, गरीबों, किसानों कन्या विद्या धन, रसोइयों का मानदेय, नौकरियां जैसी सैकड़ों योजनाएं जनहित में सपा सरकार ने चलाई थी और धरातल पर उतार कर एक विकास का कीर्तिमान कायम किया था। मौके पर उपस्थित रहने वाले लोगों में सुरेंद्र सिंह सोनू राजेंद्र मिश्रा और नीलू चौधरी शिवराम निषाद अविनाश जोशी राजीव यादव राजा विकास सुरेश अभय सूरज सुधीर भारती अजय बाल्मीकि नरेंद्र यादव मौजूद रहे।

No comments