इरफान सोलंकी ने नामांकन करा कर बोले की विकास की गंगा बहेगी
कानपुर, भारी मात्रा में समर्थकों के साथ नामांकन कराने पहुंचे सीसामऊ विधानसभा प्रत्याशी हाजी इरफान सोलंकी नामांकन कराने के बाद कहां की जनता का प्यार और आशीर्वाद आप लोगों के सामने हैं जनता के इस नए ने मुझे तीन बार चुनकर सेवा देवी का मौका दिया है अब की चौथी बार भी ईश्वर का आशीर्वाद आप लोगों का साथ मिला तो फिर जनता की सेवा करूंगा भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विकास का डंका पीटने वाले बता दे किस जिले में विकास किया है कितना विकास किया है भाजपा सरकार के पास झूठे वादों के अलावा जनता को देने के लिए कुछ नहीं है लेकिन समाजवादी पार्टी की सरकार में विकास कार्य भी हुए हैं लोगों को रोजगार मिला है नौकरी भी मिली जनता समझ चुकी है सपा की सरकार बनना निश्चित है। रिजवान सोलंकी, मोहम्मद नसीम,सरताज अनवर, सय्यद अशर, प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा अनवर अली उर्फ पप्पू मिर्जा, इशरत अली,अजय यादव उर्फ अज्जू ,महिला नगर अध्यक्ष नूरी शौकत,फौज़िया उस्मानी, मौजूद रही।
Post a Comment