सुरेंद्र प्रताप सिंह अधिवक्ता हितों के सच्चे हितैषी थे-भानु प्रताप - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सुरेंद्र प्रताप सिंह अधिवक्ता हितों के सच्चे हितैषी थे-भानु प्रताप


कानपुर, अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने मनाया प्रख्यात अधिवक्ता अधिवक्ता हितों के हितैषी रहे सुरेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व महामंत्री / पूर्व अध्यक्ष कानपुर बार एसोसिएशन  का परि निर्वाण दिवस।सर्वप्रथम सुरेंद्र प्रताप सिंह के चित्र पर राघवेंद्र सिंह महामंत्री लायर्स अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स भानु प्रताप सिंह पूर्व महामंत्री बार एसोसिएशन ने संयुक्त रूप ने माल्यार्पण किया।

वो अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं को लागू कराने के लिए जीवन पर्यन्त संघर्षरत रहे।कानपुर नगर की तहसीलो बिल्हौर एवं घाटमपुर के न्यायिक क्षेत्राधिकार की नगर वापसी के सफलता की दहलीज तक पहुंच  चुके आंदोलन में उनके  योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।प्रमुख रूप बी एल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स बार एसोसिएशन मधु यादव उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन सर्वेश त्रिपाठी संजीव कपूर विजय सागर राजेंद्र गुप्ता शशि कांत पांडेय मो तौहीद अभिनव तिवारी हेमेंद्र श्रीवास्तव अंकुर गोयल विक्रम सिंह शाहिद जमाल इंद्रेश मिश्रा प्रियम जोशी के के यादव आदि रहे।

 

No comments