जौहर एसोसिएशन रातों को जरूरतमंदों तक पहुंचा रही उनका हक - हयात ज़फर हाशमी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जौहर एसोसिएशन रातों को जरूरतमंदों तक पहुंचा रही उनका हक - हयात ज़फर हाशमी


कानपुर, एमएमए जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के नेतृत्व में पूरी ठंड चलायी जाने वाली मुहिम के तहत आज देर रात जौहर एसोसिएशन के पदाधिकारी आज इन रुट पर निकले माल रोड़, मरे कम्पनी पुल, हरबंश मोहाल, घंटाघर, रेल बाजार, एक्सप्रेस रोड़, फूलबाग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा के बाहर सो रहे बेसहारा लोगों को देखकर रोंगटे खड़े हो गए।

कोई प्लास्टिक बिछाये था तो कोई बोरी, समाजिक कार्यकर्ता हयात ज़फर हाशमी ने पदाधिकारियों को तुरंत आदेश किया की सभी लोगों को दो - दो कम्बल दिये जाएं।

हयात ज़फर हाशमी ने खुद ही लोगों को उठाकर नीचे कम्बल बिछाया और एक कम्बल होड़ने को दिया।जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने शहर कानपुर के मानवतावादी लोगों को सम्बोधित करते हुए एक बजे रात को अपनी फेसबुक लाइव से सीधे मौके पर बेसहारा लोगों को दिखाते हुए अपील की कि इंसानियत के लिए आगे आएं और जरुरतमंदो का सर्द हवाओं मे ख्याल रखें।

हाशमी ने कहा कि धर्म और राजनीति हमेशा करते रहना पहले इंसानियत को बचा लो क्योंकि इंसान जिन्दा रहेगा तभी धर्म और राजनीति चलेगी। इस मुहिम में जौहर एसोसिएशन के संरक्षक मण्डल सदस्य हाजी मोहम्मद सईद बरकाती, मोहम्मद राशिद बरकाती का सहयोग रहा। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के अलावा, मंडल चेयरमैन वसीम शाह, जिला उपाध्यक्ष फैसल मंसूरी, नगर उपाध्यक्ष मोहम्मद सुफियान,मीडिया प्रभारी मोहम्मद इलियास गोपी, समीर शाह, एहतेशाम खान, फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, सैय्यद सुहेल, मोहम्मद ईशान आदि मौजूद रहे ।


No comments