69000 सहायक शिक्षक भर्ती के आरक्षण पीड़ित ओबीसी तथा एससी वर्ग के अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन
लखनऊ। आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों की मुलाकात एसीपी राघवेंद्र कुमार मिश्रा से मिले आश्वासन के बाद इस समय स्कूली बेसिक शिक्षा महानिदेशक अनामिका सिंह से हो रही है लेकिन आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों का स्पष्ट रूप से कहना है कि यदि यह मुलाकात सफल नहीं हुई तथा इस भर्ती में ओबीसी वर्ग को 27% तथा एससी वर्ग को 21% आरक्षण नहीं दिया गया तथा ओबीसी वर्ग की 19 हजार से अधिक सीटें उन्हें नहीं दी गई तो यह धरना प्रदर्शन निरंतर जारी रहेगा और अभ्यर्थी जब तक अपने घर वापस नहीं जाएंगे जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता l
आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों को इस भर्ती में 27% की जगह मात्र 3.86% आरक्षण मिला है तथा एससी वर्ग को इस भर्ती में 21% की जगह मात्र 16.6% आरक्षण मिला है एवं ओबीसी वर्ग को इस भर्ती में 18598 सीट में से मात्र 2637 सीट दी गई है l
इस भर्ती में 19000 से अधिक आरक्षण की सीटों पर घोटाला हुआ है यह राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने भी माना है लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी 19000 सीट के आरक्षण घोटाले में से मात्र 6000 सीट देकर इस मामले को निपटाने की कोशिश कर रहे हैं जो पूरी तरह से गलत है l
अभ्यर्थियों का स्पष्ट रूप से कहना है कि इस 69000 सहायक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन 69000 सीट के लिए आया तो इस भर्ती में बेसिक शिक्षा विभाग 19000 सीट पर जब आरक्षण घोटाला हुआ है तो यह ना मानकर 6000 सीट पर आरक्षण घोटाला मानकर यह 6000 सीट इस भर्ती में जोड़कर इस भर्ती को 74000 पदों की भर्ती क्यों बना रहा है ? यह भर्ती 69000 पदों के लिए सृजित की गयी है तो इस भर्ती में अतिरिक्त पद नहीं जोड़े जाने चाहिए बल्कि जितनी सीटें आरक्षित वर्ग को दी जानी चाहिए थी वह सभी सीटें आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को देनी चाहिए आरक्षित वर्ग के l
19 हजार से अधिक आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की सीटों पर जो आरक्षण घोटाला हुआ है वह सीटें आरक्षित वर्ग के ओबीसी एससी वर्ग के अभ्यर्थियों को दी जाए तथा इस भर्ती में ओबीसी का 27% एवं 80% आरक्षण पूरा किया जाए l
आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों का स्पष्ट रूप से कहना है कि इस भर्ती में बेसिक शिक्षा नियमावली 1981 तथा आरक्षण नियमावली 1994 का पूरी तरह से उल्लंघन हुआ है तथा बेसिक शिक्षा विभाग संवैधानिक रूप से आरक्षित वर्ग को दिए जाने वाले आरक्षण का पालन इस भर्ती में नहीं कर रहा l
वहीं दूसरी तरफ आज 97000 पदों पर भर्ती की जाए इसको लेकर नई शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे अभ्यर्थियों ने विधानसभा पर जीपीओ पार्क में धरना प्रदर्शन किया पुलिस ने उनको हिरासत में लेकर इको गार्डन छोड़ दिया l
आरक्षित वर्ग की तरफ से स्कूली बेसिक शिक्षा महानिदेशक अनामिका सिंह से मुलाकात करने वालों में भास्कर सिंह, सुशील कश्यप, दीपशिखा मुलाकात करने के लिए इस समय गए हैं l
Post a Comment