भाकियू(टिकैत) के पदाधिकारियों ने समायोजन की मांग को लेकर किया विधानसभा कूच
लखनऊ। ईरीगेशन डिपार्टमेंट इम्पलाइज एसोसिएशन द्वारा 23 वें दिन भी सिंचाई विभाग मुख्यालय पर कर्मचारियों और भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) के जिलाध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह के नेतृत्व में किसान यूनियन के पदाधिकारी विधानसभा कूच करने लगे जहाँ पर पुलिस से झडप हुई तत्पश्चात भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) के जिलाध्यक्ष ने बताया कि हम मजदूर-किसान ही देश की रीढ़ की हड्डी है और यदि यह टूट जायेगी तो देश कैसे चलेगा तो हमारा उद्देश्य इसे टूटने नही देना है और अब इनकी कमान हम संभालने को तैयार है और हम इनके पूर्ण समर्थन में है और विभागाध्यक्ष बी.के.निरंजन का कर्मचारियों के प्रति अडियल रवैया लोकतंत्र में शर्मिंदा का विषय है इसीक्रम में प्रान्तीय महामंत्री सुरेश त्रिपाठी ने बताया कि हमारा अनिश्चितकालीन धरना जारी है और हमने विभागाध्यक्ष के आश्वासन के कारण अभी तक शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया लेकिन अब आर पार की लड़ाई लड़ने का समय आ गया है और आवश्यकता पडी तो मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच कर हमारे मुखिया होने के नाते हम उनको भी अवगत करायेंगे और यदि आवश्यकता पडी तो कर्मचारियों के हित में हर संभव कदम उठाने को तैयार है लेकिन समायोजन की मांग जब तक पूर्ण नही होगी हमारा धरना , प्रदर्शन, घेराव आदि जो भी आवश्यकता समझ में आयेगा वह बेहिचक किया जायेगा , इन गरीब कर्मियों के समायोजन / पुनर्स्थापन के लिए यदि विभागाध्यक्ष महोदय हमारी जान भी लेना चाहें तो ले सकते हैं , इस बात पर भी हमें गर्व होगा कि हम गरीबों को न्याय दिलाने के लिए अपनी प्राण को त्याग रहा हूं , जब तक पुनर्स्थापन/समायोजन नहीं हो जाता है, तब तक उपरोक्त सारा कार्यक्रम जारी रहेगा इस अवसर पर मुख्य रूप से सम्मानित भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष , श्री सरदार गुरुमीत सिंह व जिला महामंत्री सरदार दिलराज सिंह , अनार सिंह (अन्नू भैया), रामसागर व प्रान्तीय महामंत्री सुरेश कुमार त्रिपाठी व बहुत सारे अन्य संगठनों के पदाधिकारी व ओमप्रकाश मिश्र व गणेश सक्सेना , रविन्द्र सिंह पूनम सक्सेना आदि बहुत सारे कर्मचारी उपस्थित रहे हैं।
Post a Comment