कपड़े- जूते, ईट-भट्टे पर बढ़ने वाले जी.एस.टी.और बड़े हुए मंडी शुल्क के विरोध में 31 को - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

कपड़े- जूते, ईट-भट्टे पर बढ़ने वाले जी.एस.टी.और बड़े हुए मंडी शुल्क के विरोध में 31 को


लखनऊ -अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने आज राजधानी लखनऊ के ऐशबाग रोड नाका व्यापार मंडल क्षेत्र के पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए देश में 1 जनवरी 2022 से जूते- कपड़े और ईट- भट्टे पर 5% से बढ़ाकर 12% किए जाने वाली जीएसटी के एवं बड़े हुए मंडी शुल्क के विरोध में 31 दिसंबर को समस्त जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया संदीप बंसल ने कहा कि कोरोना की मार झेल रहे व्यापारी वर्ग एवं आम जनता के ऊपर महंगाई के रूप में टैक्स का बढ़ाना कतई अनुचित है इसलिए सरकार को व्यापारी वर्ग के विरोध से अवगत कराने के लिए 31 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में धरना देकर अपनी नाराजगी व्यक्त की जाएगी संदीप बंसल ने कहा कि1 जनवरी 2022 से जूते एवं कपड़े व्यवसाय को बंद करने पर भी मंथन चल रहा है जिस संदर्भ में कल काशी मंडल में" व्यापारी पंचायत" आयोजित की जा रही है एवं 30 दिसंबर को प्रयागराज मंडल की पंचायत आयोजित होगी जिसमें इसमें समुचित निर्णय लिया जाएगा संदीप बंसल ने ऐशबाग रोड नाका व्यापार मंडल के संरक्षक पद पर गणेश बंसल , राजेश अग्रवाल ,मोहम्मद जकी, राजन अग्रवाल, राजू साहू, इमरान खान भारतीय, एवं अध्यक्ष पद पर अमित जयसवाल, महामंत्री पद पर पीयूष अवस्थी, कोषाध्यक्ष पर विवेक बंसल,वरिष्ठ  उपाध्यक्ष पुनीत हवेलिया , ब्रिजेश मिश्रा, अख्तर खान,उपाध्यक्ष राकेश साहू , संगठन मंत्री अमन चढ्ढा ,मंत्री तपराज गुप्ता ,अतुल कुमार सोनकर  को शपथ दिलाई शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करने वाले प्रमुख पदाधिकारियों में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, नगर महामंत्री सुरेश छाबलानी, वरिष्ठ  उपाध्यक्ष आकाश गौतम, युवा के अध्यक्ष आसिम  मार्शल, प्रदेश मंत्री मोहनीश त्रिवेदी, उपाध्यक्ष रज्जन खान, रूप यादव, महिला इकाई की महामंत्री ज्योति अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

No comments