विभागाध्यक्ष के जन्मदिन पर हुआ माइनर ओ टी व लाइब्रेरी का उद्घाटन
कानपुर- गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के अधीन चलने वाले अपन इंडिया शुगर एक्सचेंज जच्चा बच्चा अस्पताल की विभागाध्यक्ष डॉ नीना गुप्ता के जन्मदिन पर अस्पताल प्रशासन में माइनर ओ टी व लाइब्रेरी का उद्घाटन कर विभाग अध्यक्ष को जन्मदिन का तोहफा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर इंडिया शुगर एक्सचेंज जच्चा बच्चा अस्पताल की नवनिर्माण इमारत में माइनर ओटी व लाइब्रेरी का निर्माण कराया गया था जिसके उद्घाटन का समय अस्पताल प्रशासन ने विभाग अध्यक्ष के जन्मदिन पर करने का प्रस्ताव दिया था,जिसको मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने स्वीकार करते हुए डॉ नीना गुप्ता के जन्मदिन पर उप प्रधानाचार्य डॉ ऋचा गिरी ने लाइब्रेरी व माइनर ओ टी का उद्घाटन कर विभागाध्यक्ष को जन्मदिन का तोहफा दिया।उद्घाटन के समय उप प्रधानाचार्य डॉ ऋचा गिरी ने विभागाध्यक्ष की प्रशंसा करते हुए कहा, इस नवनिर्माण माइनॉरिटी व लाइब्रेरी को चालू करने का श्रेय डॉ नीना गुप्ता को जाता है इनके अथक प्रयास का ही परिणाम है जिससे भविष्य में आने वाले मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। उप प्रधानाचार्य डॉ ऋचा गिरी ने केक काटकर डॉ नीना गुप्ता को बधाई दी साथ ही उनको दीर्घायु होने का आशीर्वाद दिया।
ओटी व लाइब्रेरी के उद्घाटन के समय डॉ नीना गुप्ता को जन्मदिन की बधाई देने में प्रमुख रूप से बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ यशवंत राव के साथ डॉ शैली अग्रवाल,डॉ उरूज जहां,डॉ रश्मि यादव,डॉ रेनू गुप्ता,डॉ प्रतिमा वर्मा,डॉ श्रुती गुप्ता,डॉ रोली मोहन,डॉ रीता गुप्ता,डॉ पाविका लाल,डॉ अनिता गौतम व प्रीता रोलसन,सीता यादव,करुणा मिश्रा आदि के साथ जूनियर डॉक्टरों व अस्पताल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Post a Comment