एडीएम की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में बैठक हुई आयोजित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

एडीएम की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में बैठक हुई आयोजित


 संत कबीर नगर  उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(वि/रा) मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में विगत दिवस विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित हुई।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन नामावलियो का विशेष पुनरीक्षण अभियान के क्रम में दिनांक 09 नवम्बर 2022 से 08 दिसम्बर, 2022 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि है। विशेष अभियान तिथि 12, 20, 26 व 04 दिसम्बर 2022 है। दो विशेष अभियान दिनांक 26-11-2022 तथा 04-12-2022 शेष है। उन्होंने बताया कि दावें व आपत्तियों का निस्तारण दिनांक 26 दिसम्बर 2022 तक कर दिया जाना है। नामावलियों का अतिमं प्रकाशन 5 जनवरी 2023 को करा दिया जाएगा। 

उन्होंने समस्त सम्बंधित को निर्देशित किया है कि ग्राम पंचायतो में बैठक बुलाकर मतदाता सूची पढ़ी जाये और उनकी कार्यवृत्त भी बनायी जाय। जिनकी आयु 18 से 19 वर्ष हो गयी है, मतदाता फार्म-6 भर कर नाम जोडा जाये, 80 वर्ष के अधिक मतदाताओं का सत्यापन करके मतदाता सूची मे टैगिंग किया जाये तथा  दिव्यांग मतदाताओ के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किये जाये। ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु दिनांक 01.01.2023 को 18 वर्ष पूर्ण हो गई है, को विधानसभा निर्वाचक नामावलियों में अपना नाम सम्मिलित कराने हेतु प्रारूप-6 भरा जायेगा। उक्त प्रारूप-6 उपरोक्त कार्यक्रम में दी गई अवधियों में अपने से सम्बन्धित मतदेय स्थल पर नियुक्त बूथ लेविल अधिकारी/मतदान केन्द्र पर नियुक्त पदाभिहित अधिकारी एवं अपनी तहसील से सम्बन्धित मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर जमा करना होगा। मतदाता सूची में पंजीकृत ऐसे मतदाता जिसकी मृत्यु होने के उपरान्त उक्त मतदाता का नाम मतदाता सूची में नहीं हटाया गया है ऐसी स्थिति में नाम हटाने हेतु सम्बन्धित बी०एल०ओ० द्वारा प्रारूप-7 भरवाया जायेगा। इसके अतिरिक्त ऐसे मतदाता जो किसी कारणवश अन्य स्थानों पर चले गये है उन्हे मतदाता सूची से नाम हटाने हेतु उक्त प्रारूप में आवेदन करना होगा, ताकि अपने दूसरे निवास स्थान पर वह अपना नाम सुगमता पूर्वक बढ़वा सके। मतदाता सूची में पंजीकृति ऐसे मतदाता जिनकी प्रविष्टि में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर उस प्रविष्टि को शुद्ध / डुप्लीकेट फोटो पहचान पत्र जारी/शिफ्टेड मतदाताओं को स्थानान्तरण करने हेतु प्रारूप-8 भरकर सम्बन्धित मतदेय स्थल पर नियुक्त बूथ लेविल अधिकारी/मतदान केन्द्र पर नियुक्त पदाभिहित अधिकारी एवं अपनी तहसील से सम्बन्धित मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर जमा करना होगा।

बैठक में समस्त अधिकारीगण को निर्देश दिये गये की मतदाता सूची में प्रति मतदेय स्थल पर कम से कम 10 फार्म प्राप्त की जाय, जिनकी आयु 18 से 19 वर्ष के फार्म-6 प्राप्त किया जाना है, इसी प्रकार 10 फार्म-7 प्राप्त होने चाहिए। आवेदन कर्ता को प्राप्ति रसीद आवश्य दे दी जाये। यह भी निर्देश दिये गये कि आप अपने सुपरवाइर / बी०एल०ओ० का ग्रुप बना लें, उनसे प्रतिदिन वार्ता करे, जिन बी0एल0ओ0 के पास फार्म-6, 7, तथा 8 प्राप्त नहीं हुए है, उनसे वार्ता करके फार्म-6, 7 व 8 प्राप्त करने हेतु निर्देशित करें। बी०एल०ओ० को यह भी निर्देश दें कि आप प्रतिदिन मतदाता सूची में सम्मिलित मतदाता के घर जाय और उनसे फार्म भरवा कर प्राप्त कर लें। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपरोक्त प्रारूपों को ऑनलाइन करने की भी व्यवस्था की गई है। जिसके अनुसार voterportal.eci.gov.in वेबसाइट पर Online Click करने पर voterportal खुल जायेगा। जिसमे आप अपनी Twitter / Facebook/ mail id से Registration करेगें। तत्पश्चात् Login के उपरान्त Dashboard पर New Voter Registration, Correction in ID, Shifted to other play replacement of Voter ID, Deletion of Voter Registration पर Click करके आप अपना नाम नामावली में सम्मिलित कराने हेतु आवेदन कर सकते है। यदि निर्वाचक नामावली में शामिल आपकी प्रविष्टि में किसी भी प्रकार का संशोधन अपेक्षित है तो Correction in Voter ID पर Click कर आप अपनी प्रविष्टि शुद्ध कराने हेतु आवेदन कर सकते है। इसी प्रकार निर्वाचक नामावली से नाम विलोपित करने के लिए Deletion of Voter ID पर Click करके नाम विलोपित करने के लिए आवेदन कर सकते है। उक्त के अतिरिक्त NVSP.in अथवा Voter help line App, Garuda App download कर नाम की प्रविष्टि / संशोधन / नाम हटाने हेतु आवेदन किया जा सकता है।बैठक में समस्त निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली में वर्तमान एवं भूतपूर्व संसद सदस्यों, विधानसभा सदस्यों, विधान परिषद सदस्यों सहित महत्वपूर्ण व्यक्ति के नामों को निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित होने की जाँच कर ली जायें।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर अजय कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी मेंहदावल योगेश्वर सिंह, उप जिलाधिकारी धनघटा डॉ रवीन्द्र कुमार सहित निर्वाचन कार्य से सम्बंधित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहें। 


No comments