बहनों ने भाइयों से उपहार में मांगा नशा मुक्त जीवन का संकल्प...ज्योति बाबा
भाई दूज उपहार में बहन मांगे नशा मुक्त भैया...ज्योति बाबा
कानपुर। बहन चाहे भाई का प्यार नहीं चाहे महंगे उपहार रिश्ता अटूट रहे सदियों तक मिले मेरे भाई को नशा मुक्त खुशियां अपार,भाई दूज पर भारतीय सनातन संस्कृत में बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है जो न सिर्फ परिवार रूपी संस्कृत को नव ऊर्जा प्रदान करता है बल्कि भाइयों को बहनों के प्यार रूपी संकल्प को भी पूरा करना होता है रिश्तो में आई नमी को भैया दूज पर्व फिर से वर्ष भर के लिए स्नेह और प्रेम की गर्माहट से भर देता है उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में सोशल ऑडिट टीम उत्तर प्रदेश रोजगार सेवक संघ उत्तर प्रदेश के सहयोग से भैया दूज पर्व पर आयोजित ई-संगोष्ठी शीर्षक क्या बहनों को भाई दूज पर पर भाइयों से नशा मुक्त जीवन का उपहार मांगना चाहिए पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान श्री कृष्ण द्वारा असुर नरकासुर का वध करने के पश्चात वह अपनी बहन सुभद्रा से मिलने गए थे जहां पर बहन ने अच्छे-अच्छे पकवानों के साथ ऊर्जामयी टीका व आरती उतारकर स्वागत किया था ऐसा कहते हैं तभी तक हम अपनी तरक्की का सुख भोग सकते हैं इस भैया दूज पर्व पर वर्तमान बढ़ती युवा नशाखोरी को देखते हुए टीका करने के बाद भाइयों से नशा छोड़ने का उपहार मांगे तो पर्व सार्थक हो जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यमराज अपनी बहन यमुना के घर गए थे यमुना ने यमराज को तिलक लगाकर आरती उतारी थी मेरी प्यारी बहना भाई दूज की सभी को शुभकामनाएं ई-संगोष्ठी का संचालन जिला बाराबंकी प्रभारी सुमित राज व धन्यवाद वरिष्ठ समाजसेवी प्रख्यात शिक्षाविद मनोज के गुप्ता ने दिया। अन्य प्रमुख जिला प्रभारी आगरा भोला जैन जिला प्रभारी झांसी इंजीनियर विनोद कुमार सोशल ऑडिट टीम के कुंदन सैनी ने दिया।
Post a Comment