तमात मदरसों के जिम्मेदारान का एक होना समय की सबसे बडी जरूरत वहीदुल्लाह खान सईदी
कानपुर,आल इण्डिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिस-ए-अरबिया का इज्लास शहर काजी मौलाना मुफ्ती मो० साकिब अदीब मिस्बाही की अध्यक्षता मे मदरसा इरशादिया हयातुल इस्लाम, तलाक महल कानपुर में आयोजित हुई जिसमे मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक जनाब राजबहादुर सिंह चंदेल रहे जनपद के समस्त मदरसों के प्रबन्धक व अध्यापकों एवं कर्मचारियों ने बड़ी संख्या मे भाग लिया इज्लास को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता एवं महामंत्री वहीदुल्लाह खान सईदी ने कहा कि लोकतांत्रिक देश मे वोट की बहुत बडी ताकत होती है कानून साज़ कॉनिसल मे आप के द्वारा चुने टीचर्स और ग्रेजुएट नुमाइदें आपकी शैक्षिक संस्थाओं के कल्याण के लिए बहुत महत्व रखते है आज जब मदारिस की समस्याओ का अम्बार है कहा कि अगर आपने मौजूदा समय मे वोटर बनाने का काम जंगी पैमाने पर नही किया और चुनाव के वक्त आपकी संख्या कम रही तो सिवाए पछताने के कुछ हाथ नही आयेगा याद रखे की आपकी बडी संख्या को ही देख कर चुनाव लड रहे नुमाइंदें आपके पास आते है और जीत कर आपकी समस्याओं पर आवाज़ बुलन्द करते है इसलिए सियासी बेदारी का सबूत दे कर ज्यादा से ज्यादा संख्या मे फार्म भर कर वोटर बने एवं बनाऐं।हाजी खुरशीद आलम ने कहा कि लोकतांत्रिक देश मे संगठन का मजबूत होना बहुत जरूरी है आपके मदरसो की समस्याओं को हल कराने की जद-ओ-जहद और आपकी बात हुकूमत से मनवाने की ताकत एक मजबूत संगठन में ही होती है और संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए जरूरी है कि हम बडी संख्या में इससे जुडे एवं माली मदद करें जब हमारी जनपद की यूनिट मजबूत होगी तभी प्रदेश एवं देश लेवल पर एक मजबूत संगठन खडा किया जा सकेगा और हम अपनी माँगों एवं समस्याओं के हल के लिए हुकूमत को मजबूर कर सकेगें ।मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक राजबहादर सिंह चन्देल ने कहा कि हमने सदैव मदरसो की समस्याओ की आवाज़ सदन में बुलन्द की है चाहे वह मदरसा आधुनिकीकरण योजनार्न्तगत शिक्षकों की गत पाँच वर्षो से बकाया वेतन हो यर अन्य विसंगतियां, हमको जो भी जिम्मेदारियाँ आपने दी है मैने उसे निभाने का पूरा प्रयास किया है अगर इस बार भी आप मुझे कॉनिसल पहुचाते है तो जो भी मुझसे आपकी अपेक्षाएं है मै उस पर खरा उतरने का जरूर प्रयास करूगा ।
इज्लास का संचालन नायब शहर काजी कार मोहम्मद सगीर आलम हबीबी ने किया इस अवसर पर आल इण्डिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिस-ए-अरबिया के जिला इकाई का पुर्नगठन किया गया, नामित पधाधिकारी इस प्रकार है मोहम्मद इसराफील, प्रधानाचार्य, जामिया अरबिया | मदारूल उलूम मदीनतुल औलिया, मकनपुर,मोहम्मद महताबिया अध्यक्ष,सगीर आलम, प्रधानाचार्य, मदरसा वरिष्ठ
उपाध्यक्ष मोहम्मद तैसीरूद्दीन, (स०अ०आ०), मदरसा उपाध्यक्ष
जियाऐ मुस्तफा, फहीमाबाद खुरशीद आलम, मोहम्मद तारिक नदीम खाँ, मोहम्मद शफीक आलम, मुजाहिद हुसैन इत्यादि लोग रहे।
Post a Comment