भावी पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद आकिब अंसारी ने किया रक्तदान - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

भावी पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद आकिब अंसारी ने किया रक्तदान

 


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश गोरखपुर शहर में तुर्कमानपुर मोहल्ले का एक गरीब परिवार जिनकी डिलीवरी होनी थी और   इमरजेंसी में उनको खून की जरूरत थी, खून की कमी की वजह से मां और बच्चे दोनों के जान जाने का अंदेशा था। सनराइज कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर, एम. ए. एकेडमी के प्रबंधक, आम आदमी पार्टी से गोरखपुर शहर के महानगर उपाध्यक्ष, वार्ड नंबर 31 शहीद अशफाक उल्लाह नगर / तुर्कमानपुर के भावी पार्षद प्रत्याशी व वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद आकिब अंसारी को किसी ग्रुप के माध्यम से जानकारी मिली तो मैंने इंसानियत के नाते तुरंत संपर्क करने की कोशिश की और मदद के लिए सबसे पहले आगे बढ़े।  उन्होंने कहा कि   अगर अल्लाह ने हम को सलाहियत दी है तो हमारे रहते खून की कमी की वजह से किसी की जान नहीं जाने देंगे आगे अल्लाह की मर्जी।ऐतिहासिक गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह की रहनुमाई में  श्री गोरखनाथ ब्लड बैंक के सौजन्य से मोहम्मद आकिब अंसारी ने रक्तदान करके मां और बच्चे को एक नया जीवनदान दिया है।  सरदार जसपाल सिंह ने कहा कि  मोहम्मद आकिब अंसारी हमारे ब्लड बैंक के स्थायी रक्तदाता हैं और रक्तदान करने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। हाज़ी जलालुद्दीन कादरी ने कहा कि रक्तदान दुनिया का सबसे बड़ा महादान है इसमें आज के युवाओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।  एक व्यक्ति के रक्तदान से किसी परिवार को जीवनदान मिल सकता है जो उस परिवार के लिए एक अमूल्य उपहार है।

 

No comments