शिविर के दौरान कैडेटों को फायरिंग, ड्रिल हथियार चलन आदि का प्रशिक्षण दिया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

शिविर के दौरान कैडेटों को फायरिंग, ड्रिल हथियार चलन आदि का प्रशिक्षण दिया

 


कानपुर,एनसीसी शिविर  १४ राजपूत रेजिमेंट कानपुर कैंट में 1 यूपी आर्मर्ड स्क्वायड एनसीसी कानपुर के तत्वावधान में संचालित है। इस शिविर का संचालन कैंप कमांडेंट  कुलदीप कचरू द्वारा किया जा रहा है। एनसीसी कैंप में विभिन्न जिलों में स्थापित भिन्न भिन्न विद्यालयों से लगभग ३०० एनसीसी कैडेट्स प्रतिभागित (छात्र एवम छात्राएं) है। सभी कैडेटों का कोविड टेस्ट कराने के उपरांत ही उन्हें कैंप में सम्मिलित किया गया है।शिविर का उद्देश्य कैडेटों में एकता और अनुशासन का विकास करने के साथ साथ शिविर के दौरान कैडेटों को फायरिंग, ड्रिल हथियार चलन आदि का प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है।शिविर के डिप्टी कमांडेंट  अविनाश शर्मा , ए एन ओ, सैनिक और असैनिक कर्मचारी भी इस शिविर का हिस्सा होंगे।


No comments