पूर्वोत्तर रेलवे याँत्रिक कारखाना ने आयोजित किया रक्तदान शिविर - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पूर्वोत्तर रेलवे याँत्रिक कारखाना ने आयोजित किया रक्तदान शिविर


 गोरखपुर, उत्तर प्रदेश पूर्वोत्तर रेलवे प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक बी एन चौधरी व वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त  लखनऊ चन्द्र मोहन मिश्र एवं मुख्य कारखाना प्रबंधक योगेश मोहन के  निर्देशन में ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय के डॉक्टर दिग्विजय सिंह एडीएमओ एवं लैब सुपरिटेंडेंट हजरत अली  की टीम धैर्य प्रकाश, ज्ञान प्रकाश , लैब असिस्टेंट द्वारा श्री गुरु गोरखनाथ  बैंक स्वैच्छिक रक्तदान (ब्लड बैंक ) के  डॉ. एच.एस पी. उपाध्याय एवं उनकी गिरीश पाठक ,संदीप यादव ,निधि नायक ,आदि  के सौजन्य से पूर्वोत्तर रेलवे याँत्रिक कारखाना  के जागृति कक्ष में एक रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमे  पूरवोत्तर रेलवे सुरक्षा बल कारखाना यूनिट के  रक्तवीर आईपीएफ रवि कुमार,  सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ,  सब इंस्पेक्टर  कुमारी दीपिका यादव, सब इंस्पेक्टर संदीप, सरस्वती,उप निरीक्षक प्रियंका सिंह ,  ,राम नरेश मिश्रा ,सुमित कुमार ,लेखा अनुभाग  की नीरा श्रीवास्तव ,सुमित कुमार, अमित कुमार ,गौरव मल , जितिन प्रसाद ,हरिओम, मनोज कुमार, आदि दर्जनों लोगों ने रक्तदाता बनकर इस बैंक को रक्त उपलब्ध कराया इस रक्तदाता कैंप में आरपीएफ के जवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदाता के रूप में दर्जनों यूनिट उपलब्ध कराया ।इस मानवीय कार्यों के लिए सभी रक्तवीरों का धन्यवाद।

No comments