समाजवादियों ने दुकानदारों के समर्थन में पद यात्रा करते हुए ऑनलाइन की जगह दुकानदारों से खरीददारी की अपील की - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

समाजवादियों ने दुकानदारों के समर्थन में पद यात्रा करते हुए ऑनलाइन की जगह दुकानदारों से खरीददारी की अपील की

 


कानपुर समाजवादी पार्टी और उत्तर प्रदेश प्रांतीय व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने  पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व प्रांतीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में बर्रा 8 सब्जी मंडी बाजार में खुदरा व्यापारियों व दुकानदारों के समर्थन में अभियान चलाया । त्यौहार में दुकानदारों से खरीदो अपील अभियान के तहत अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की अपील अभियान चलाकर सभी भाइयों व बहनों से अपील की गई की

इस रक्षाबंधन व त्यौहारी सीजन आप भाई व बहन एक  दूसरे के लिए मिठाई व उपहार ऑनलाइन न खरीदकर अपने आस पास के बाजार से किसी दुकानदार भाई या बहन से ही खरीदें।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की अपील करते वक्त सब दुकानदारों को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की अपील अनुसार तिरंगा बांट आज से 15 अगस्त तक अपने घर व दुकान में फहराने की भी अपील करी। आम जन विशेषकर महिला ग्राहकों से प्रार्थना करी की ये दुकानदार भी आपके भाई बहनें हैं, जो बुरे वक्त में हमारे आपके काम आते हैं और हर दुकानवाले सरकार को टैक्स देने के अलावा कम से कम 2 से 10 लोगों को रोजगार भी देते हैं।अपील करी की इनकी रक्षाबंधन भी सुंदर बनवाइए।ऑनलाइन की जगह इनकी दुकान से हो खरीदिए।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की महंगाई,ऑनलाइन मार्केटिंग व प्रतिकूल नीतियों की वजह से पहले ही दुकानदार भाई अस्तित्व के लिए परेशान हैं।सपा नेता व प्रांतीय व्यापार मंडल के कानपुर नगर महासचिव प्रदीप तिवारी ने कहा की  डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क न होने की वजह से ऑनलाइन सामान सस्ता मिल जाता है और अक्सर गुणवत्ता भी नहीं मिलती।अभिमन्यु गुप्ता के साथ महासचिव प्रदीप तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार,प्रदेश अध्यक्ष युवा शुभ गुप्ता,कानपुर महानगर कोषाध्यक्ष अमित चढ्ढा, ओम प्रकाश चौटाला,देवराज सिंह,अंकुर गुप्ता,सचिन अग्रवाल,राजेश गुप्ता आदि थे।


No comments