अगर लापरवाही मिली,तो सख्त कार्रवाई की जाएगी: सुरेंद्र मैथानी
कानपुर, गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी अपने क्षेत्र में गुजैनी में डायरिया से 40 बच्चों के बीमार हो जाने एवं कई के अस्पतालों में एडमिट होने के कारण तुरंत मौके पर पहुंचे। 01 बच्चा जिस की डेथ हो गई थी उन के घर वालों को सांत्वना दी इसके बाद जे ब्लॉक गुजैनी में भी डायरिया से एक मृत्यु हो गई थी, वहां भी, पहुंचकर उनके घरवालों को सांत्वना दी।विधायक ने मौके से ही नगर आयुक्त को फोन कर, निर्देश दिया कि, तुरंत इनके लिए पानी पेयजल हेतु अलग से एक बोरिंग करा कर इस क्षेत्र को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएं और जिन नालियों की सफाई,, अपने घर के सामने चबूतरा आदि बनाने के कारणों से नहीं हो पा रहीहै, उन सारे चबूतरो को अविलंब तोड़कर नई नाली का निर्माण करें। जिससे सफाई व्यवस्था दुरुस्त रह सके।
विधायक ने मौके पर जाकर क्षेत्रीय निवासियों से भी हाथ जोड़ कर अपील करी कि, अपने अपने घर के सामने की नाली को खोल दें,अन्यथा मजबूरी में बलपूर्वक जनहित में नालियों को खुलवाया जाएगा और नाली का निर्माण कराया जाएगा।जिससे डायरिया जैसी घातक बीमारी से और परिवारों के बच्चे,बीमार ना हो सके। अगर लापरवाही मिली,तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment