कानपुर में हज कमेटी ऑफ इंडिया की ट्रेनिंग हुई - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

कानपुर में हज कमेटी ऑफ इंडिया की ट्रेनिंग हुई

 


कानपुर , हज कमेटी ऑफ इंडिया की ट्रेनिंग मर्चेन्ट चैम्बर हाल सिविल लाइंस में हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा नियुक्त हज ट्रेनर मोहम्मद नासिर खान ने हज ज़ायरीनों को दी मेहमान खुसूसी काज़ी ए शहर मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही, सहायक पुलिस आयुक्त त्रिपुरारी पाण्डेय व मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड थे।

हज ट्रेनिंग की शुरुआत मौलाना आशिक इलाही नदवी ने तिलावते कुरानपाक से की। जिसमें हज पर ज़ायरीनों को किसी भी तरह की दिक्कत को दूर करने का सामना कैसे करे इस को डिजिटल स्क्रीन पर बताया। कितना किलो वज़न तक आप अपने बैग में रख सकते है, किस नं० गेट से आपको जाना है किससे वापसी करनी है, एहराम बांधने हज उमराह का आसान तरीका एहराम कैसे बांधे कुरबानी कराने में किस बात का ख्याल रखें बांधने हज ट्रेनिंग के बाद ज़ायरीनों को बुकलेट्स व दवाओं का भी वितरण किया।

मेहमान खुसूसी को मेमेंटो और बुके देकर काज़ी ए शहर मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही, सहायक पुलिस आयुक्त त्रिपुरारी पाण्डेय व मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड को सम्मानित किया गया।

काज़ी ए शहर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही ने दुआ की दुआ में ऐ अल्लाह अपने हबीब के सदके हमारे मुल्क से जाने वाले सभी ज़ायरीनों को हज करने में आसानी करने, हमारे मुल्क सूबे व शहर में अमनो अमान कायम रहने, नमाज़ की पाबंदी करने की दुआ हुई दुआ में सभी ज़ायरीनों ने आमीन आमीन आमीन कहा।

हज ट्रेनिंग कैम्प में एम के लारी, डा० एच एम तौफिक, एच यू खान, एम एच खान, अफज़ाल अहमद, जमशेद खान, शादाब आलम, अब्दुल रहमान, शकील अहमद, अलीमुज्ज़फर, हाफिज़ अशफाक अहमद, कामरान अहमद आदि लोग मौजूद थे।


No comments