बच्चों के पहुंचने विद्यालयों में रौनक, साझा हुई खुशियां पढ़ाई - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बच्चों के पहुंचने विद्यालयों में रौनक, साझा हुई खुशियां पढ़ाई

 नर्सरी से कक्षा आठ तक के विद्यालय में शुरू हुई बच्चों की पढ़ाई। 


कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन कराने में जुटे रहे शिक्षक।

संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश।कोरोना संक्रमण से बंद नर्सरी से कक्षा आठ तक के विद्यालयों में स्थगित कक्षाएं सोमवार से शुरू हुई। बेसिक व माध्यमिक विद्यालय पांच माह बाद गुलजार हुए। बच्चों के आने से विद्यालयों में पसरा सन्नाटा दूर हुआ। नए वर्ष में विद्यालय बंद होने के बाद गणतंत्र दिवस पर भी बच्चे घर पर रहे। विद्यालय खुलने पर बच्चे खुश रहे। शिक्षकों के चेहरों पर भी मुस्कान दिखी। कोविड-19 के प्रोटोकाल का सतर्कता से पालन करवाया गया। बिना मास्क के आए बच्चों को मास्क भी दिया गया। माडल प्राथमिक विद्यालय खलीलाबाद प्रथम में प्रधानाध्यापक इंदु यादव ने बच्चों का कुशलक्षेम पूछकर उनका उत्साह बढ़ाया। योग कराने के बाद पाठ पढ़ाया। 

मंझरियां में अकदमिक रिसोर्स पर्सर अमरेश चौधरी व प्रधानाध्यापक अनिता जय सिंह ने बच्चों को स्वचछता सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। मुन्नीलाल लाल रामबेलास इंटर कालेज संठी में प्रबंधक गिरधारी लाल ने बच्चों को मास्क दिया। यहां विद्यार्थियों ने रैली निकालकर मतदान के प्रति जागरूक किया। राजकीय कन्या इंटर कालेज खलीलाबाद प्रधानाचार्य आशा यादव ने छात्राओं को घर, बाहर व विद्यालय में सावधानी अपनाने की अपील किया।


No comments