सपा आर्य नगर विधानसभा के प्रत्याशी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कार्यालय में अपनी शादी की 25 वीं सालगिरह के अवसर सुंदरकांड का पाठ संपन्न करवाया
कानपुर , समाजवादी पार्टी आर्य नगर विधानसभा के प्रत्याशी अमिताभ बाजपेई ने आज अपने चुनाव कार्यालय में शहर के विद्वान ब्राह्मणों से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अपनी शादी की 25वीं सालगिरह के अवसर पर स्वजनों सहयोगियों एवं शुभचिंतकों की उपस्थिति में सुंदरकांड का पाठ पूर्ण करवाया, सुंदरकांड पाठ में उपस्थित सभी आगंतुकों का हृदय से आभार व्यक्त किया।आर्य नगर विधानसभा प्रत्याशी अमिताभ बाजपेई ने हरबंश मोहाल में क्षेत्रीय जनता व्यापारियों वा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कमरा बैठक करके चुनाव में सपा के पक्ष में मतदान कराने तथा जीत तय करने की रणनीति तय की,
परमट जनरल गंज तलाक महल कुली बाजार में क्षेत्रीय जनता व व्यापारियों के साथ घर-घर जाकर जनता से जन संपर्क करके आने वाली 20 फरवरी को साइकिल वाले खाने की बटन दबाकर भारी मतों से जीत दिलाने की जनता से अपील की,पार्षद अनुज गुप्ता, अभिषेक गुप्ता मोनू,अमित मेहरोत्रा बबलू, सिप्पू जायसवाल, मो. अली, सुशील तिवारी, पार्षद उमर शरीफ, ,पप्पन शर्मा, निशांत गुप्ता, मो. सारिया, एस बॉबी, शहजादे, हरीओम पांडे, विनोद पांडे, विजय अवस्थी, बउवा ठाकुर, आकाश यादव, ऐश्वर्य तिवारी, आदि मौजूद रहे।
Post a Comment