उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ ने मशाल जुलूस निकाला
कानपुर, उ०प्र० डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ कर्मचारी व इंजीनियर कोमल सिंह दौहरे उपाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया! जनपद कानपुर नगर महासंघ इकाई द्वारा सरसैया घाट मुख्य अभियन्ता कार्यालय लोक निर्माण विभाग कानपुर कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक मशाल जुलूस निकालकर शासन / सरकार का ध्यानाकर्षण एवं महासंघ के सदस्यों की वर्षों से लम्बित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कानपुर के माध्यम से प्रेषित किया गया।डिप्लोमा इंजीनियर्स की विगत कई वर्षों से लम्बित मांगों जैसे प्रारम्भिक ग्रेड-4800, प्रोन्नत पद के वेतनमान प्रदान किये जाने, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल किये जाने, 30 लीटर पेट्रोल के मूल्य के बराबर धनराशि प्रतिमाह वाहन व्यय के रूप में, जल निगम में कई-कई माह से लम्बित वेतन भुगतान की समस्या का स्थायी हल, गैर विभागीय / गैर तकनीकी कार्यों में भारी मात्रा में लगाई जा रही ड्यूटियों को बन्द करने आदि मांगों को लेकर मशाल जुलूस निकाल कर सरकार / शासन का ध्यानाकर्षण कराया गया एवं वर्षों से लम्बित मांगों को लेकर जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से से मा० मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देते हुये शीघ्र शासनादेश जारी की मांग की गयी । महासंघ के विभिन्न घटक संघों/विभाग जैसे लोक निर्माण विभाग सिंचाई विभाग, सिंचाई यान्त्रिक, उ0प्र0 जल निगम, ग्रामीण अभियन्त्रण इस अवसर पर कमलेश यादव राजा भरत अवस्थी जसकरन विभागों के डिप्लोमा इंजीनियर्स जुलूस में इ. राजपाल सिंह, एक एक द्विवेदी, जितेन्द्र पाल, जसकरन सिंह, प्रदीप कुमार, रुपेश यादव, मनीष गौतम राजा भरत अवस्थी, अभिषेकमाइस, श्याम सुन्दर प्रफुल्ट श्रीवास्तव, सुतीमा कुमार, सुरजीत में है, नवीत चाल पन्त, संकास्थत रहे।
Post a Comment