श्रेयांश रेडीमेड गारमेंट का हुआ भव्य उद्घाटन
रिपोर्ट- मुहम्मद परवेज अख्तर
संतकबीरनगर युवा भाजपा नेता बरिष्ठ समाजसेवी, खलीलाबाद 313 विधानसभा के भावी प्रत्याशी तथा पूर्व जिला मंत्री चंदन जयसवाल ने सोमवार को चुरेब बाजार खलीलाबाद में श्रेयांश रेडीमेड क्लाथ सेंटर का उद्घाटन किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य के साथ काम कर रही है। सरकार ने तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू कर समाज के सभी वर्गों के लोगों को लाभान्वित किया है। यही कारण है कि प्रदेश की जनता ने भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का मन बना चुके हैं।
उन्होंने कहा कि मैंने जाति और धर्म से ऊपर उठकर समाज के सभी वर्गों के लोगों की सेवा की है।
इस दौरान भाजपा नेता पुरुषोत्तम गुप्ता जी संतराम वरुण जी ,जिला मीडिया प्रभारी हिन्दू युवा वाहिनी जयहिन्द प्रताप प्रजापति तथा अन्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment