नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी आवंटित निर्वाचन कार्यों का भली-भांति निर्वहन करते हुए सफलतापूर्वक कराएंगे चुनाव संपन्न - मुख्य विकास अधिकारी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी आवंटित निर्वाचन कार्यों का भली-भांति निर्वहन करते हुए सफलतापूर्वक कराएंगे चुनाव संपन्न - मुख्य विकास अधिकारी

रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 

विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को सुचारू, शांतिपूर्ण, निर्विघ्न, निष्पक्ष रुप से संपन्न कराए जाने हेतु विभिन्न निर्वाचन कार्यों हेतु नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी


नियुक्त किए गए हैं। नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल  की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।


बैठक में सहायक नोडल अधिकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण जिला विकास अधिकारी ने बताया कि सभी मतदान कार्मिकों का फीडिंग कार्य पूर्ण किया जा चुका है। मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिए जाने हेतु मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कार्य संपन्न हो चुका है।

नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया कि जनपद में उड़नदस्ता टीम एवं स्थाई निगरानी समिति सक्रिय हो गई है एवं कार्य कर रही हैं।

यातायात व्यवस्था के सहायक नोडल अधिकारी एआरटीओ बलरामपुर ने बताया कि निर्वाचन कार्य हेतु जनपद में 395 बड़ी बसों की आवश्यकता पड़ेगी जिसके सापेक्ष जनपद में 160 बड़े वाहन उपलब्ध हैं, शेष बड़े वाहन हेतु मंडल के जनपदों से डिमांड की जाएगी, छोटे वाहन आदि कि किसी प्रकार की समस्या नहीं है ।


इसी प्रकार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की व्यवस्था, ईवीएम हेतु मतपत्र छपाई, डाक मतपत्र, लेखन सामग्री एवं निर्वाचन सामग्री आदि की व्यवस्था, प्रेक्षक व्यवस्था, टेंट, फर्नीचर, बैरिकेटिंग, साउंड एवं प्रकाश आदि की व्यवस्था, कम्युनिकेशन प्लान, मॉडल कोड आफ कंडक्ट,शांति सुरक्षा व्यवस्था, मतदान कार्मिकों को डाक मतपत्र जारी किए जाने की व्यवस्था, मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था, वीडियोग्राफी, सीसीटीवी कैमरा, दिव्यांग मतदाताओं की व्यवस्था, वाहन/ जुलूस/सभा/हेलीकॉप्टर की अनुमति जारी किए जाने का कार्य, प्रोटोकॉल, कोविड-19 प्रबंधन आदि कार्य के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों द्वारा तैयारियों के संबंध में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया एवं जानकारी दी गई।


अपर जिलाधिकारी रामअभिलाष द्वारा जिला दिव्यांगजन अधिकारी को दिव्यांग मतदाताओं हेतु प्रत्येक मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया गया। चुनाव के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित किए जाने हेतु प्रत्येक मतदान केंद्र पर सैनिटाइजर, मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने तथा सभी मतदान कार्मिकों तथा चुनाव में लगे समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों का डबल डोज वैक्सीनेशन सुनिश्चित किए जाने तथा जिन कार्मिकों का दूसरे डोज की अवधि 9 माह पूर्ण हो गई है उनको बूस्टर डोज दिए जाने का निर्देश दिया गया।


मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी सौपे पर गए दायित्वो का भली-भांति निर्वहन करते हुए विधानसभा निर्वाचन को सकुशल, शांतिपूर्ण, एवं निष्पक्ष रुप से संपन्न कराएंगे। चुनाव कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।

इस अवसर पर अपर उपजिलाधिकारी श्रीमती ज्योति, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह,डीपीआरओ निलेश प्रताप सिंह, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी संजीव कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments