वैज्ञानिक विधि एवं नई प्रजाति से गन्ना बुवाई करें अधिक उत्पादन पाएं
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
बलरामपुर वैज्ञानिक विधि एवं नई प्रजाति से गन्ना बुवाई करें अधिक उत्पादन पाएं उक्त बातें तुलसीपुर चीनी मिल के विभागाध्यक्ष डॉ राजेश प्रताप सिंह राठी द्वारा क्षेत्र के आहलाद नगर तथा हिंडुली कला गांव में बसंत कालीन गन्ना बुवाई विधिवत हवन पूजन के साथ शुभारंभ किया गया डॉक्टर साही ने उपस्थित किसानों को वैज्ञानिक विधि से एवं नई गन्ना प्रजाति की बुवाई अच्छी जमीन में को० 15023, 0118 एवं को 0238 तथा जलभराव वाले जमीन पर को० 94184 व को० 98014 गन्ना की बुवाई अधिक से अधिक करना बेहतर होगा क्षेत्रीय कार्यालय हरैया के गन्ना प्रबंधक राजेश कुमार चौधरी ने बसंत कालीन गन्ना बुवाई किसानों को बायोपोर्टल बीज शोधन हेतु हेक्सास्टॉप एवं भूमि शोधन हेतु ट्राइकोडरमा 50% छूट पर सुविधा प्रदान की जा रही है,सहायक प्रबंधक गन्ना संतराम यादव ने किसानों से गन्ना बुवाई हेतु अपना गन्ना बीज सुरक्षित करने को कहा किसान चीनी मिल के लिए बेहतर प्रजाति लाल सड़न से ग्रसित होने से बीज की कमी है बुवाई के समय सर्किल प्रभारी नरेंद्र कुमार यादव, विनय सिंह राठौर, एवं गन्ना किसान छोटकू वर्मा, राजितराम वर्मा, सतनारायण तिवारी, जगतपाल सिंह, भगवती प्रसाद वर्मा आदि उपस्थित रहे
Post a Comment