महाराष्ट्र में रोड एक्सीडेंट : बीड में ट्रक और यात्री बस की भिड़ंत, 6 की मौत, 10 घायल - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

महाराष्ट्र में रोड एक्सीडेंट : बीड में ट्रक और यात्री बस की भिड़ंत, 6 की मौत, 10 घायल


मुंबई  महाराष्ट्र के बीड जिले में रविवार सुबह करीब 8.30 बजे लातूर से औरंगाबाद जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त (Maharashtra Road Accident) हो गई. सामने से आ रही ट्रक के साथ हुई बस की भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 10 घायल हो गए.हादसा अंबाजोगाई-लातूर रोड पर बरदापुर के पास हुआ. नंदजोपाल डेयरी के पास बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि दुर्घटना इतना भीषण था कि घायलों को क्रेन की मदद से वाहन से बाहर निकालना पड़ा घायलों का अंबाजोगाई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में मरने वाले यात्रियों की पहचान नहीं की जा सकी है.

No comments