महिलाओं ने अंजान शव को कंधादान कर किया अंतिम संस्कार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

महिलाओं ने अंजान शव को कंधादान कर किया अंतिम संस्कार


समाज कल्याण सेवा समिति द्वारा विगत13वर्षों से लगातार चलाऐ जा रहे 5दिवसीय कंधादान अभियान के तहत आज बौद्ध समाज की महिलाओं द्वारा पोस्टमार्टम हाउस कानपुर नगर में लावारिस शव के लापता परिवारिजनों की आत्मशान्ति के लिए त्रिशरण पंचशील का पाठ कर महिलाओं ने फूल मालाओं से सजे शव को कंधा देते हुए रास्ते पर निकली तो एक कुन्तल फूलों की वर्षा की गई लोग रूककर जानने की कोशिश कर रहे थे कौन है जिसे महिलाएं कंधा देरही है जानकारी लेकर इस पूनीत कार्य की सराहना कि महिलाओं ने भैरव घाट शवदाहगृह में पहुंचकर अंतिम संस्कार कराया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से-सीमा संखवार जिलापंचायत सदस्य श्रीमती पिंकी चन्द्रा,मीना वर्मा,विनीता बौद्ध,मनीषा पैंथर उर्मिला राजपूत,सीमाजीत,रूकमणि,अनीता, मुन्नी देवी,शकुंतला, रेखा,जमुना विश्वकर्मा,सावित्री,सुलेखा,कंचन,मालती,दिपिका,सुमन विधा साहब पवनगुप्ता,प्रेमकुशवाहा, डाoसुभाष चन्द्रा,लालता प्रसादआजाद,राजेश गौतम,एम बी गौतम, कुमार सुंदरम,शैलेन्द्र कुमार विनोद पाल, विनोद अम्बेडकर,उमेश पैंथर राकेश राव राहुल गौतम विजय सागर,    

No comments