प्रभारी चौकी बिड़हरघाट द्वारा आत्महत्या करने जा रही महिला को समझा-बुझाकर किया गया परिजनों के सुपुर्द - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

प्रभारी चौकी बिड़हरघाट द्वारा आत्महत्या करने जा रही महिला को समझा-बुझाकर किया गया परिजनों के सुपुर्द


सन्तकबीरनगर पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा  रामप्रकाश के पर्यवेक्षण में थाना धनघटा क्षेत्र अन्तर्गत स्थित चौकी बिड़हरघाट के प्रभारी चौकी अरुण कुमार पाण्डेय मय हमराह का0 मुकेश कुमार के साथ आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्ति तथा वाहनों की विड़हर घाट पुल पर चेकिंग कर रहे थे कि सुबह 7.30 बजे एक महिला बिडहरघाट पुल से नदी में कूदने जा रही थी कि उ0नि0 अरुण कुमार पाण्डेय द्वारा आरक्षी मुकेश कुमार की मदद से तत्काल पुल पर जाकर महिला को रोका गया नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रेनू यादव पुत्री जितेन्द्र यादव निवासी हरखूपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ बताया, पूछताछ में रेनू यादव द्वारा बताया गया कि अमित यादव पुत्र शंकरलाल निवासी हिसामुद्दीनपुर थाना जहांगीरगंज जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा मुझसे 08 माह पूर्व मंदिर मे दूसरी शादी करके घर लाया गया था कल रात में मेरे पति द्वारा  झगड़ा करते हुए काफी मारा पीटा गया जिससे झुब्ध होकर नदी मे कूदने जा रही थी प्रभारी चौकी बिड़हरघाट द्वारा युवती को समझाने बुझाने के उपरान्त लड़की को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी ।

No comments