अन्तर्राष्ट्रीय ब्रेल दिवस रॉबर्ट लुई ब्रेल की 213 वीं जयंती मनाई - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अन्तर्राष्ट्रीय ब्रेल दिवस रॉबर्ट लुई ब्रेल की 213 वीं जयंती मनाई


कानपुर, विद्यालय में सर लुई ब्रेल की 213 वीं जयंती के उपलक्ष्य में कई प्रतियोगिताओं जैसे ब्रेल रीडिंग राइटिंग (हिंदी + अंग्रेजी) संगीत प्रतियोगिता मे सीनियर एवं जूनियर ग्रुप के बच्चों को प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार एवं सांत्वना पुरस्कार (क्रमश: 251रु, 151रु, 101रु एवं 101 रू) से पुरस्कृत किया गया । इस प्रतियोगिता में आकाश, पीयूष. अक्षय, आयूष, ललित, विशाल, अमन सिंह इत्यादि बच्चे पुरस्कृत हुए। साथ ही शैक्षिक वर्ष 2020-2021 में कक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को 1001रु व ट्रॉफी प्रदान की गई। इन बच्चों में आर्यन, मो० अबुज़र, प्रदीप, अमन सिंह, पियूष शुक्ला, विष्णु श्रीवास्तव इत्यादि पुरस्कृत हुए । संगीत प्रतियोगिता में विजय, नीलेश, दीपांशु, हिमांशु तिवारी, अमित प्रजापति इत्यादि पुरस्कृत हुए । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  अखिलेश बाजपेई (उपायुक्त जिला दिव्यांग एवं सशक्तिकरण विभाग, कानपुर मंडल) ने सर लुई ब्रेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का संचालन एवं गणमान्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य  इन्द्रजीत सिंह ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने विद्यालय को शासन स्तर से सभी मदत देने का आश्वासन भी दिया!कार्यक्रम में राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के मन्ध्यांचल इकाई के संयोजक सुरेश गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य  अजय गुप्ता विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं समस्त स्टॉफ व छात्र उपस्थित रहे । कार्यक्रम में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया।

No comments