पुर्व की भांति वर्तमान सरकार भी भय भूख और भ्रष्टाचार की पोषक बनी आखिर जनता जाए तो कहां जाएं - समाजसेवी अनिल कुमार प्रजापति
संत कबीर नगर विधानसभा चुनाव को लेकर बेशक सत्तारूढ़ दल बीजेपी समेत विपक्ष अपना अपना समीकरण बैठाते हुए पुनः कुर्सी हथियाने के फिराक में जनता को गुमराह करने का अनवरत प्रयास कर रहा हो लेकिन जनता आजके डेट में इस घोर असमंजस की स्थिति में फंसी है कि आखिर जाएं तो कहां जाएं। बात यदि विकास खंड नाथनगर समेत संत कबीर नगर या प्रदेश में विकास विभाग की करें तो भले ही हमारी सरकार और शासन प्रशासन मिडिया के सहारे जनहित में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर सफल क्रियान्वयन होने का दावा करता फिर रहा है लेकिन लचर कानून व्यवस्था एवं भ्रष्ट कार्यप्रणाली के चलते सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार आम आवाम को तबाह करके रख दिया है। जगह जगह गुटबाजी के इस भौतिक परिवेश के राजनीति में गरीब फंसाकर मारा जा रहा है जिसमें संबंधित ग्राम प्रधान एवं फिल्ड के कर्मचारियों के आपसी साठ गांठ की महत्वपूर्ण भूमिका है यानी साफ तौर पर कहा जाए तो सिस्टम को फालो करने वाला व्यक्ति ही बिभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का औने-पौने लाभ ले पाता है अन्यथा समाज के निचले पायदान के लोग आज भी दर पर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं जिसका जीता जागता अनेकों प्रमाण है जिसमें शिकायत करने पर जिम्मेदार भी चुप्पी साध कर पता नहीं क्यों मामलों के कागजी निस्तारण में मशगूल देखें जाते हैं।
Post a Comment