इस्केमिक हार्ट डिजीज,स्ट्रोक,डायबिटीज का सीधा संबंध वायु प्रदूषण...ज्योति बाबा
कानपुर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लास्गो जलवायु सम्मेलन में विकासशील देशों की समस्या को वैज्ञानिक तरीके से रखा... ज्योति बाबा
नहीं चेते तो .. भारत का 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था छूने का सपना टूट सकता है...ज्योति बाबा
कानपुर हाल ही में जारी की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर समय रहते हम नहीं चेते तो वायु प्रदूषण से होने वाली मौतें,बीमारियां और आर्थिक नुकसान की वजह से भारत का साल 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था छूने का सपना टूट सकता है उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा हटाओ प्रदूषण मिटाओ कोरोना मिटाओ पेड़ लगाओ अभियान के तहत आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में दीपावली के पावन अवसर पर संस्था कार्यालय में आयोजित ई संगोष्ठी बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते हमारे बच्चों का भविष्य कैसा होगा पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,कि भारत में साल 2019 में 16.7 लाख लोगों की मौत के लिए कहीं न कहीं वायु प्रदूषण जिम्मेदार है,चिंता की बात यह है कि इसी बीच हवा में मौजूद प्रदूषण की वजह से होने वाली मौतों में 115% का इजाफा हुआ है l कोऑर्डिनेटर अंशु सिंह सेगर व हरदीप सिंह सहगल ने कहा कि वायु प्रदूषण के लिए प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से हम लोग ही जिम्मेदार हैं और हमारी अपनी ही लापरवाही हमें ना सिर्फ बीमार कर रही है बल्कि मौत के करीब भी ले जा रही है l अंत में सभी को वायु प्रदूषण मुक्त के लिए काम करने की शपथ योग गुरु ज्योति बाबा ने दिलाई,अन्य भाग लेने वाले प्रमुख नीतू शर्मा,प्रदेश अध्यक्ष महिला राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी,सुशीला मौर्य,कुंवर बहादुर सिंह,मानवाधिकार वादी गीता पाल इत्यादि थी l
Post a Comment