वृद्ध महिलाओं पुरुषों ,कोरोना से पीड़ित परिवार, अनाथ बच्चों के साथ के साथ मनाई दीपावली
कानपुर, वृद्ध महिलाओं व पुरुषों ,कोरोना से पीड़ित परिवार व अनाथ बच्चों के साथ वृद्धा आश्रम ,दामोदर नगर में गणेश लक्ष्मी की पूजा करके,मिठाई फल खिलाकर व बांटकर और फुलझड़ी जलाकर दीपावली पर्व मनाया ,अन्य कोरोना पीड़ित परिवारों के घर जाकर दीपावली पर्व मनाया। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र व महानगर अध्यक्ष सरदार गुरुजिन्दर सिंह के नेतृत्व में वृद्ध महिलाओं व पुरुषों ,गोविंदनगर व खाड़ेपुर से आये कोरोना से पीड़ित परिवार व अनाथ बच्चों के साथ वृद्धा आश्रम ,दामोदर नगर में गणेश लक्ष्मी की पूजा करके वृद्धजनों को मिठाई, फल व मेवा खिलाकर व बांटकर और फुलझड़ी जलाकर दीपावली पर्व मनाया!इस वर्ष भी बुजुर्ग लोगो व कोरोना पीड़ित परिवार और कोरोना से मातापिता के दिवंगत हो जाने अनाथ बच्चों के साथ दीपावली त्योहार मनाकर इनकीं खुशी में शामिल हुए जिससे हम सबको दिल से खुशी हुई है,यह भी बताया कि कोविड सेवा व्यापारी ग्रुप बनाकर कोरोनाकाल की पहली लहर में लगभग 150 दिन खाना व राशन बांटने के उपरांत दूसरी लहर में 1000 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर,मुफ्त 1500 से अधिक भाप मशीन ,मुफ्त राशन व दवाएं ,अस्पतालों में कोरोना पीड़ितों को एडमिड करवाने के अलावा कोरोना में अपने परिजनों को खो चुके 15 परिवारों की आर्थिक मदद व तीन माह का राशन भी दिया था और आज भी12 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मरीजो को मुफ्त उपलब्ध करवा रहे है।महानगर अध्यक्ष स.गुरुजिन्दर सिंह ने कहा कि कोरोना काल की पहली व दूसरी लहर में कोरोना पीड़ितों की लगातार मदद के उपरांत अभी भी लोगो की मदद का सिलसिला जारी है ।आज कोरोना पीड़ित परिवार के अलावा वृद्ध महिलाओं व पुरुषों के साथ दीपावली मनाकर इनकीं दीपावली कि खुशियां बांटी । संग़ठन की तरफ से कोरोना पीड़ितों की मदद का सिलसिला जारी रहेगा।
Post a Comment