खाद्यय सुरक्षा मिसन योजनांतर्गत आया मिनी किट कृषि विभाग के अव्यवस्थाओ के भेंट चढ़ गया
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
पचपेड़वा बलरामपुर/ राष्ट्रीय खाद्यय सुरक्षा मिसन योजनांतर्गत आया मिनी किट कृषि विभाग के अव्यवस्थाओ के भेंट चढ़ गया है पात्र कृषक बुवाई समय समाप्त होने तक लगायेगे बीज गोदाम का चक्कर मामला पचपेड़वा ब्लॉक में आये रबी फसल के तिलहन,दलहन मिनी किट का है
कृषि विभाग के मनमाने रवैये के चलते मंहगाई की मार झेल रहे किसानों पर एक और प्रहार किया गया है जनपद के प्रगतिशील कृषकों को दलहन,व तिलहन के मिनी किट के रूप में लाही,मसूर के उन्नतशील बीज निःशुल्क रूप से उपलब्धता की गई थी। जिसमे लगभग 200 मसूर की मिनी किट पचपेड़वा ब्लॉक को प्राप्त हुए थे किन्तु कृषि रक्षा इकाई पचपेड़वा के प्रभारी रघुनाथ वर्मा द्वारा बिना किसी लिखित आदेश के निःशुल्क बीज के साथ जिप्सम जो 50 किलो की पैकिंग है मिनी किट के साथ 250 रु की एक बोरी दर निर्धारित हैं एक किट के पीछे चार बोरे 1000 रु का जबरिया देने के कारण कोई किसान नही ले रहा है 200 रु निःशुल्क बीज के चक्कर मे 1000 देने पड़ रहे है मंगलवार को प्रगतिशील किसानों का एक शिष्ट मण्डल ब्लॉक में पहुचा वार्ता करने तो गोदाम प्रभारी ने उप कृषि निदेशक प्रभाकर सिंह से दूर भाष पर वार्ता की हु तो कहा कि मौखिक आदेश दिया गया है लिखित नही किसानों का आरोप है कि सरकार का कोई शासनादेश नहीं हैं कि मिनी किट के साथ जिप्सम दिया जाय। वही 50 किसानो ब्रजेंद्र सिंह ,रामनिवास,शिवप्रसाद, वीरेंद्र ,ने वार्ता की कुल मिलाकर अधिकारियों व कर्मचारियों के मिली भगत से मिनी किट अव्यस्थाओ के भेंट चढ़ गया है ।
Post a Comment