गन्ना किसानों ने गन्ना क्रय केंद्र खोलने की मांग - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

गन्ना किसानों ने गन्ना क्रय केंद्र खोलने की मांग

रिपोर्ट मोहम्मद सलमान

महराजगंज तराई- तुलसीपुर विकासखंड के आधा दर्जन ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने गन्ना क्रय केंद्र लालबोझी में खुलवाने की मांग गन्ना आयुक्त को पत्र भेजकर की है। ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए बताया कि लालबोझी मे गन्ना क्रय केंद्र नहीं खुलवाया गया तो किसान डीएम कार्यालय पर आंदोलन करने को विवश होंगे।ग्रामीण किसान अंजनी देवी माया देवी राममिलन हुसैनी सतीश चंद वासुदेव तिवारी राजित राम वर्मा

लालता प्रसाद  रक्षाराम आसारामचेतराम सालिकराम रामधीरज भुलई आदि ने आक्रोश जताते हुए बताया कि बलरामपुर चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र कौवापुर में किया गया है। लेकिन लालबोझी फिरोजपुर जुगलीकला रामनगरा खुर्द रमनगराकला के ग्रामीणों को 7 किलोमीटर दूरी तय करके कौवापुर गन्ना क्रय केंद्र पहुंचना पड़ता है। जिससे किसानों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कौवापुर क्रय केंद्र पर आए दिन किसानों से झगड़ा होता रहता है जिसके कारण गन्ने की खेती करने में अब किसानों को रूचि कम होती जा रही है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार क्षेत्रीय विधायक जिलाअध्यक्ष

No comments