कांग्रेस ने जियाउल रहमान को टिकट दिया दूसरा दल नहीं लड़ाएगा मुस्लिम उम्मीदवार
कानपुर, महानगर के चिर परिचित नेता रहे स्वर्गवासी हाजी शरीफ मौलाना के पुत्र जियाउल रहमान अंसारी को कांग्रेसी यदि आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाती है तो अन्य दल मुस्लिम उम्मीदवार नहीं खड़ा करेंगे। यह चर्चा विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम बहुल्य मोहल्लों में तेजी से चल रही है आम चर्चा है कि जियाउल रहमान अंसारी के पिता शरीफ मौलाना ने अपना पूरा जीवन कांग्रेस की सेवा में गुजार दिया 2017 के चुनाव में उन्हें उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही थी किंतु एंड मौके पर सोहेल अख्तर अंसारी को छावनी कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित कर दिया गया इस कारण शरीफ मौलाना का टिकट नहीं हो सका था अब उन्के पुत्र जियाउल रहमान अंसारी के कांग्रेस से टिकट दिए जाने की आवाज उठने लगी हैं साथ ही कहा जा रहा है कि उन्हें उम्मीदवार बनाए जाने के बाद आर्य नगर से दूसरे दल किसी भी मुस्लिम को उम्मीदवार नहीं उतारेगा ।आने वाले समय पर यह चर्चा कितनी सत्य साबित होगी इस पर अभी कुछ कह सकना मुश्किल है।
Post a Comment