पुलिस अधीक्षक द्वारा "वादी संवाद दिवस" पर थाना दुधारा का किया गया निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पुलिस अधीक्षक द्वारा "वादी संवाद दिवस" पर थाना दुधारा का किया गया निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ द्वारा "वादी संवाद दिवस"  के अवसर पर थाना दुधारा पर सर्वप्रथम थानाक्षेत्र के वादियों से संवाद स्थापित किया गया । तत्पश्चात महोदय द्वारा थाना दुधारा का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, कार्यालय, मालखाना, हवालात, बैरिक, भोजनालय, शौचालय, स्नानागार इत्यादि के साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया व मिशन शक्ति योजना के क्रम में स्थापित महिला हेल्प डेस्क का गहन निरीक्षण करते हुए रिकार्ड रजिस्टर व प्राप्त प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण की स्थिति का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । तत्पश्चात महोदय द्वारा लावारिस वाहनों एवं मालों का विधिक निस्तारण सुनिश्चिचत करने व थाने की साफ-सफाई उच्चकोटि की बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया । थाने पर उपस्थित समस्त अधिकारी / कर्मचारीगण को थाने पर आने वाले आगंतुकों / शिकायतकर्ताओं / वादियों के साथ शालीनता पूर्वक विनम्र व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया ।


No comments