पूर्व राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य अनिल यादव ने अपने सहयोगियों के साथ सरोजनी नगर
लखनऊ पूर्व राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य अनिल यादव ने अपने सहयोगियों के साथ सरोजनी नगर लखनऊ का दौरा किया और तमाम लोगों से मुलाकात की और जनसभा को संबोधित किया सरोजिनी नगर की बेती ग्राम सभा, ग्राम नरेरा क्षेत्र में अनिल यादव ने किसान मजदूर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में सबसे ज्यादा परिश्रमी, इमानदार हमारे किसान, मजदूर, बुनकर भाई हैं, लेकिन वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा किसान, मजदूर, बुनकर ,कुटीर उद्योग धंधे करने वाले किसानों का शोषण उत्पीड़न किया जा रहा है, लगातार बढ़ती महंगाई से किसान-मजदूर नौजवान सभी गरीब हो गए हैं, आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर रहे हैं| भाजपा सरकार द्वारा देश के चंद पूंजीपतियों को हर क्षेत्र में भारी मुनाफा हो रहा है धर्म के नाम पर जाति के नाम पर राष्ट्र राज्य के लोगों की हम की भावना को कुचला जा रहा है और उन्होंने कहा कि किसान मजदूर जो की आर्थिक गैर बराबरी दूर करने की सरकार से गुहार लगाता है तो उसे भाजपा के नेता अपमानित कर रहे है, उन्होंने श्री अखिलेश यादव जी के मुख्यमंत्रित्व काल को याद दिलाते हुए कहा कि उस काल में किसान, मजदूर, छात्र, महिला, दलित पिछड़े, अल्संख्यक भाई - बेहनों के लिए विशेष योजनाओं को लागू कर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का कार्य किया, अनिल यादव ने जोश पूर्ण वक्तव्य में कहा कि हम सभी को पुनः मिलकर माननीय अखिलेश यादव की सरकार लाना है और भाजपा सरकार द्वारा हो रहे किसानों युवाओं महिलाओं मजदूरों दलित समाजो पर अत्याचार को जड़ से खत्म करना है, समाजवादी पार्टी की पोलिंग बूथ को मजबूत करना है और भाजपा सरकार द्वारा हो रहे इस अन्याय के खिलाफ मिलकर विरोध करना है।
Post a Comment