तीन दिवसीय नुक्कड़ नाटक समारोह 23 से 25 अक्टूबर तक - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

तीन दिवसीय नुक्कड़ नाटक समारोह 23 से 25 अक्टूबर तक


आमजन को जागरूक करने के लिए नाट्य रूपांतरण 23 से 25 तक। 


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।तीन दिवसीय नुक्कड़ नाटक समारोह 23 से 25 अक्टूबर तक शहर के चेतना तिराहा आर्य नगर आजाद चौक पर अलग-अलग समय पर भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों व योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया जाएगा नाट्य दल गोरखपुर सामाजिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थान के निदेशक गुलाम हसन खान ने प्रेस क्लब गोरखपुर में प्रेस वार्ता कर बताया कि डेंगू जैसी भयंकर बीमारी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है आमजन को जागरूक करने के लिए गोरखपुर नाट्य दल की प्रस्तुति 23 अक्टूबर को चेतना तिराहे पर 8:30 बजे 24 अक्टूबर को 8:30 बजे आर्यनगर लखनऊ की प्रस्तुति 25 अक्टूबर सोमवार को 8:30 बजे आजाद चौक पर बरेली की प्रस्तुति होगी नाट्य दल का मेन उद्देश्य है कि लोगों को जागरूक किया जाए जिससे इस बीमारी से बचा जा सके।


No comments